लंदन में हिंदू लड़के से हुआ प्यार, परिवार ने छोड़ दिया था साथ; फिर चर्चा में हैं डिप्टी CM की वाइफ

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की हिरासत को उनकी बहन सारा अब्दुल्ला पायलट ने चुनौती दी है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में गुरुवार को सुनवाई करेगा। पहले इस मामले में आज सुनवाई होनी थी, लेकिन सुनवाई से पहले जस्टिस शांतनागौदर ने खुद को अलग कर लिया। अब नई बेंच इस मामले में सुनवाई करेगी। बता दें कि सारा राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की पत्नी हैं, दोनों ने लव मैरिज की थी। हालांकि दोनों की स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है, आइए आपको बताते हैं कि कैसी है दोनों की लव स्टोरी...

Asianet News Hindi | Published : Feb 12, 2020 6:31 AM IST

18
लंदन में हिंदू लड़के से हुआ प्यार, परिवार ने छोड़ दिया था साथ; फिर चर्चा में हैं डिप्टी CM की वाइफ
सचिन आई.एम.टी गाजियाबाद से मार्केटिंग का डिप्लोमा करने के बाद लंदन पढ़ने गए थे। यहां उन्होंने पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी में एमबीए में दाखिला लिया। यहां उनकी मुलाकात साराह अब्दुल्ला से हुई। सारा फारूख अब्दुल्ला की बेटी और उप मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की बहन हैं।
28
देखते ही देखते दोनों में प्यार हो गया और एक दूसरे को डेट करने लगे। हालांकि, उसी वक्त सचिन भारत वापस लौट आए। लेकिन सारा वहीं पढ़ती रहीं। हालांकि, दोनों की बात फोन और मेल के जरिए होती रही। दोनों ने तीन साल तक एक दूसरे को डेट किया।
38
इसके बाद दोनों ने इस बारे में अपने परिवार को बताने का फैसला किया। हालांकि, यह इतना आसाना नहीं था। सारा एक मुस्लिम परिवार से थीं और सचिन हिंदू परिवार से और दोनों धुरविरोधी पार्टियों से थे। ऐसे में सचिन के परिवार ने शादी से इनकार कर दिया।
48
वहीं, सारा के पिता फारूख अब्दुल्ला ने भी इस बारे में बात करने से इनकार दिया। लेकिन सारा अपने पिता को मनाने की कोशिश में जुटी रहीं। लेकिन वे नहीं माने। यहां तक की अब्दुल्ला ने उनसे बात करना भी बंद कर दिया।
58
बाद में दोनों ने बिना परिवार की परवाह किए 2004 में शादी की। इस शादी में अब्दुल्ला के परिवार का कोई सदस्य शामिल नहीं हुआ।
68
सचिन के परिवार ने सारा को अपना लिया।
78
बाद में अब्दुल्ला परिवार भी इसके लिए राजी हो गया। परिवार ने दोनों के रिश्ते को अपनी हामी दे दी।
88
सचिन के पिता राजेश पायलट कांग्रेस के बड़े नेता थे। उनके निधन के बाद सचिन को राजनीति में आना पड़ा। सचिन ने 2004 में राजस्थान के दौंसा से बड़ी जीत हासिल की।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos