गौरी के मुताबिक, 'भोपाल और इलाहाबाद में एग्जाम के वक्त उन्हें चेस्ट नंबर 28 दिया गया था, जो कि उनक पति का भी यही नंबर था। इसके अलावा मेडिकल टेस्ट में उन्हें 45 चेस्ट नंबर दिया गया था, जो कि उनके पति के जन्म की तारीख 9 (4+5) है। वो उनके लिए लकी हैं और उन्हें हर पल अपने साथ मानती हैं।'