सुबह अखबार पढ़ा तो उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री, टीवी खोली तो देखा फडणवीस बन गए सीएम

मुंबई.  महाराष्ट्र में सत्ता को लेकर 30 दिन से चल रहा सियासी ड्रामा शनिवार को एक नाटकीय अंदाज के साथ खत्म हो गया। शनिवार सुबह 8 बजे देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की और एनसीपी नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। इस सियासी घटना का किसी को अंदाजा तक नहीं था, क्योंकि एक दिन पहले तक शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के सीएम बनने की बात चल रही थी। 
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 23, 2019 12:21 PM IST

15
सुबह अखबार पढ़ा तो उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री, टीवी खोली तो देखा फडणवीस बन गए सीएम
सोशल मीडिया पर लोग इस घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। जनता भी रात भर में बदले इस राजनीतिक घटनाक्रम से भौचक्की रह गई। लोगों का कहना है कि सुबह जब अखबार पढ़ा तो उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री थे, लेकिन जब टीवी खोली तो देखा फडणवीस सीएम बन गए।
25
दरअसल, शुक्रवार को शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं की बैठक हुई थी। इस दौरान उद्धव ठाकरे के पांच साल सीएम रहने पर मुहर लगी थी। इसलिए सुबह सभी अखबारों ने यह दावा किया था कि उद्धव ठाकरे एक दो दिन में सीएम पद की शपथ लेंगे।
35
हालांकि, जैसा केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नितिन गडकरी ने हाल ही में कहा था कि राजनीति और क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है। वैसा ही शनिवार को देखने को मिला। भाजपा के देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद और एनसीपी नेता अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
45
इस राजनीतिक घटनाक्रम की पटकथा शुक्रवार रात को लिखी गई थी। रात करीब 9.30 बजे देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। इसके बाद 12 बजे अजित पवार एनसीपी विधायकों के समर्थन का पत्र लेकर राज्यपाल से मिलने पहुंचते हैं।
55
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने रात में ही राष्ट्रपति शासन हटाने की सिफारिश की। इसके बाद शनिवार सुबह 5.47 बजे राष्ट्रपति शासन हट गया और दोनों नेताओं ने पद की शपथ ली।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos