कहीं सोने का मुकुट तो कहीं 69 फीट लंबा केक काटा, ऐसे मनाया प्रशंसकों ने पीएम मोदी का जन्मदिन
आज 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। आज वे 69 साल के हो गए हैं। देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। देश भर में सबसे लोकप्रिय नेता बन चुके पीएम मोदी का जन्मदिन सबने अपने अंदाज में मनाया। देखें कुछ तस्वीरें।
Asianet News Hindi | Published : Sep 17, 2019 3:15 AM IST / Updated: Sep 17 2019, 08:49 AM IST
दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी और भाजपा कार्यकर्ताओं ने इंडिया गेट पर 69 किलों का लड्डू बनवा कर पीएम मोदी के जन्मदिन का जश्न मनाया
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के संकटमोचन मंदिर में सोने का मुकुट चढ़ाया। दरअसल, पीएम मोदी के एक प्रशंसक अरविंद सिंह ने दोबारा सरकार बनने की मन्नत मांगी थी। मन्नत पूरी होने पर अरविंद ने 1.25 किलो वजनी सोने का मुकुट चढ़ाया।
मप्र सिंधु सेना नाम के एक दक्षिणपंथी संगठन ने सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी के 69वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर भोपाल के गुफा मंदिर में 69 फीट लंबा केक काटा। भोपाल के महापौर आलोक शर्मा और शहर के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह केक काटने के समय मौजूद थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर देश के कई हिस्सों में लोगों ने केक काटा और दीपक जलाया। वाराणसी में लोगों ने दीपक जलाकर पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।