नवरात्रि में सोनिया गांधी की पूजा, जब तक पीएम नहीं बन जाती मुंडवाते रहेंगे सिर

दतिया. जहां देश भर नवरात्रि में देश भर में लोग मां दुर्गा की पूजा करने में लीन हैं वहीं लेकिन दतिया के उन्नाव में कांग्रेस नेता डॉ टी के धर नवरात्रि में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की देवी की तरह पूजते हैं। उनके रिश्तेदार बताते हैं कि सोनिया गांधी में उनकी उतनी ही श्रद्धा है जितनी की लोगों में भगवान में होती है। उन्होंने प्रण भी कर रखा है कि जब तक सोनिया गांधी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगी तब तक वे अपना सिर का मुंडन करवाते रहेंगे। उनका कहना सोनिया गांधी देवी का अवतार हैं, इसीलिए वे उन्हें देवी मानकर हर नवरात्रि में नौ दिनों तक उनकी पूजा करते हैं। डॉ धर करीब 20 साल से सोनिया गांधी की पूजा कर रहे हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 4, 2019 6:07 AM IST
14
नवरात्रि में सोनिया गांधी की पूजा, जब तक पीएम नहीं बन जाती मुंडवाते रहेंगे सिर
एक नेता ऐसे हैं जो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को देवी मानकर उनकी पूजा करते हैं।
24
मध्य प्रदेश के दतिया जिले में रहने वाले कांग्रेस नेता और डॉक्टर टी के धर नवरात्रि में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की देवी तरह पूजा करते हैं। वे व्रत भी रखते हैं।
34
टी के धर अपने घर की अलमारी और जहां वे चिकित्सा करते हैं, वहां भी सोनिया गांधी की तस्वीर रखते हैं। और समय समय पर उसकी सफाई भी करते हैं।
44
टी के धर का कहना है कि सोनिया गांधी देवी का अवतार हैं, इसीलिए वे उन्हें देवी मानकर हर नवरात्रि में नौ दिनों की पूजा करते हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos