प्रोटोकॉल तोड़ यूपी से दिल्ली में घुस उपद्रवियों को खदेड़ा, सुपरहीरो बन अफसर ने बचाई लोगों की जान

नई दिल्ली. दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके में फैली हिंसा में अब तक 42 लोगों की मौत हो गई है। इन दंगों में जहां पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर कुछ पुलिस अधिकारियों ने अपनी जान को दांव पर लगाकर मिसाल पेश की है। ऐसे ही एक पुलिस अधिकारी नीरज जादौन हैं, जो दिल्ली हिंसा में हीरो बनकर आए, उन्होंने उपद्रवियों से कई परिवारों की जान बचा ली। इतना ही नहीं नीरज ने इस दौरान प्रोटोकॉल का भी ध्यान नहीं रखा।

Asianet News Hindi | Published : Feb 29, 2020 1:35 PM / Updated: Feb 29 2020, 01:36 PM IST
111
प्रोटोकॉल तोड़ यूपी से दिल्ली में घुस उपद्रवियों को खदेड़ा, सुपरहीरो बन अफसर ने बचाई लोगों की जान
दरअसल, नीरज 25 फरवरी को दिल्ली उत्तर प्रदेश की सीमा पर पेट्रोलिंग कर रहे थे। उसी वक्त उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी। यह सीमा से सटे करावल नगर की बात थी। यहां 40-50 लोगों की भीड़ गाड़ियों में आग लगाती हुई और पथराव करती हुई आगे बढ़ रही थी।
211
भीड़ लगातार पेट्रोल बम घरों पर भी फेंक रही थी। नीरज ने जरूरी फॉर्मेल्टी की परवाह किए बिना बॉर्डर पार कर उपद्रवियों को रोकने का फैसला किया। नियमों के मुताबिक, पुलिस अफसर को सीमा पार करने के लिए परमिशन की जरूरत होती है।
311
नीरज ने बीबीसी को बताया, मैंने सीमा पार करने की सोची। मैं अधिकार क्षेत्र से बाहर होने के बावजूद खतरे की परवाह ना करते हुए अकेले जाने को तैयार था। ये 15 सेकंड मेरे जीवन के सबसे खतरनाक क्षण थे। लेकिन मेरी टीम को धन्यवाद जो मेरे साथ आने को तैयार हुई। जब मैंने अपने सीनियर अधिकारियों को बाद में बताया तो उन्होंने भी मेरा समर्थन किया।
411
उन्होंने कहा, हमारा दंगाइयों के सामने जाना खतरे से खाली नहीं था। वे बड़ी संख्या में थे। उनके पास हथियार थे। उन्होंने पुलिस के ऊपर फायरिंग भी की। बावजूद पहले हमने उनसे बातचीत करने की कोशिश की। फिर हमने कहा कि पुलिस भी जवाबी कार्रवाई करेगी।
511
इसके बाद पुलिस उन्हें खदेड़ने में कामयाब हो सकी। जादौन और उनके साथ तैनात पुलिसकर्मी तब तक डटे रहे, जब तक दंगाई इलाका छोड़ कर भाग नहीं गए।
611
जादौन कहते हैं कि वे कोई हीरों नहीं हैं। बस उन्होंने भारत को खतरे से बचाने की शपथ ली है। बस मैं अपना काम कर रहा था। मैं अपने सामने लोगों को मरते हुए नहीं देख सकता।
711
दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके में 23, 24 और 25 फरवरी को हिंसा हुई थी। इसमें अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है। 300 से ज्यादा जख्मी हैं। यह हिंसा नागरिकता कानून के समर्थन और विरोध करने वाले गुटों के आमने सामने आने के बाद शुरू हुई।
811
हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा कुल 148 केस दर्ज किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 630 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
911
हिंसा में मुख्य रूप से जाफराबाद, मौजपुर, चांदबाग, खुरेजी खास, गोकुलपुरी और भजनपुरा सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।
1011
दिल्ली में हुए हिंसा की पुलिस जांच कर रही है। इसके साथ ही दोषियों को भी चिन्हित कर रही है। दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता मनदीप सिंह रंधावा ने कहा कि फारेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला दलों को बुलाया गया है और अपराध के दृश्यों का फिर से मुआयना किया जा रहा है।
1111
पुलिस को आशंका है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दौरे को देखते हुए हिंसा की साजिश रची गई थी। हिंसा वाली जगहों पर कुछ ऐसा सामान भी मिला है, जिससे यह साफ हो रहा है कि हिंसा के लिए उपद्रवियों ने पहले ही तैयारी कर ली थी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos