दिल्ली का दर्द: रोते रोते बेहोश हो जाती है मां, पूछती है बस एक सवाल- बेटा जिंदा है या दंगाईयों ने मार डाला

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली 4 दिन तक जलती रही। बम, बंदूक, पत्थर और धारदार हथियार सब चलाए गए। सरेआम हत्याएं की गई। घर और दुकानों को आग के हवाले किया गया। 40 से ज्यादा मौते हुईं। हालांकि शुक्रवार की शाम से कुछ शांति है। लेकिन इस शांति के बीच उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई घरों में मातम पसरा है। हिंसा में कईयों ने अपनों को खो दिया तो कईयों के घर से लोग गायब हैं। तस्वीर लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं कि कहीं हिंसा में उनकी भी तो मौत नहीं हो गई। आपको दर्द और दहशत से भरी ऐसी ही कुछ तस्वीरें दिखाते हैं।

Vikas Kumar | Published : Feb 29, 2020 6:33 AM IST / Updated: Mar 03 2020, 11:14 AM IST

121
दिल्ली का दर्द: रोते रोते बेहोश हो जाती है मां, पूछती है बस एक सवाल- बेटा जिंदा है या दंगाईयों ने मार डाला
यह मां 4 दिन से अपने लाडले को खोज रही है। कभी कभी लोकनायक अस्पताल तो कभी गुरु तेगबहादुर अस्पताल के चक्कर काट रही है। लेकिन बेटे का कुछ पता नहीं चल पा रहा। समयपुर बादली में रहने वाली जजमा का बेटा 25 फरवरी को घर से काम करने के लिए निकला था लेकिन अभी तक घर नहीं लौटा है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वह रोते-रोते बेहोश हो जाती हैं। होश आता है तो बस यही पूछती हैं कि मेरा बेटा जिंदा है या दंगाईयों ने उसे मार डाला।
221
मोहम्मद फिरोज अपने 13 साल के बेटे मोहम्मद इसराइल की तस्वीर दिखाते हुए। इनका बेटा पांच दिन से गायब है। इन्होंने बेटे को आखिरी बार मुस्तफाबाद मस्जिद के सामने देखा था। अब बेटा कहीं नहीं मिल रहा है तो उसकी तस्वीर लेकर जीटीबी अस्पताल पहुंच गए हैं। इनको डर है कि कहीं दिल्ली हिंसा में इनका बेटा भी न मार दिया गया हो।
321
गुलशन खातून ने अपने 35 साल के बेटे मुबारक को खो दिया। यह विजय पार्क में रहती हैं। अब बेटे का शव लेने के लिए जीटीबी अस्पताल पहुंची हैं।
421
27 साल के सुलेमान की दिल्ली हिंसा के दौरान मौत हो गई। यह कारावल नगर के रहने वाले थे। अब इनके परिजन तस्वीर लेकर जीटीबी अस्पताल में शव लेने के लिए पहुंच गए हैं।
521
मोहम्मद इलियास, अपने बेटे मोहम्मद सोनू की तस्वीर दिखाते हुए। इनका बेटा तीन दिन से गायब है। बेटे को आखिरी बार चांद बाग में देखा था। तस्वीर 28 फरवरी की है।
621
मोहम्मद इमरान, अपने भाई मोहम्मद फैजान (27 साल) की तस्वीर दिखाते हुए। इनका भाई चार दिनों से सीलमपुर से गायब है। अब यह भाई की तस्वीर लेकर जीटीबी अस्पताल पहुंचे हैं। तस्वीर 28 फरवरी की है।
721
बिगर सिंह नेगी, इनके रिश्तेदार दिलबर सिंह नेगी (20) की दिल्ली हिंसा में मौत हो गई। अब उनका शव लेने के लिए जीटीबी अस्पताल के बाहर खड़े हैं। तस्वीर 28 फरवरी की है।
821
जजींमा अपने 22 साल के बेटे मोहम्मद मोहनिस की पासपोर्ट साइज तस्वीर दिखाती हुई। इनका बेटा तीन दिनों से गायब है। उसे आखिरी बार मुस्तफाबाद में देखा था। अब बेटे की तस्वीर लेकर मां जीटीबी अस्पताल पहुंची है। तस्वीर 28 फरवरी की है।
921
अपने बेटे मोहम्मद सोनू की तस्वीर लेकर खड़े मोहम्मद इलियास। इनका बेटा सोनू तीन दिन से चांद बाग से गायब है। अब मोहम्मद इलियास बेटे की तस्वीर लेकर जीटीबी अस्पताल के शवगृह के बाहर पहुंचे हैं। उन्हें डर है कि कहीं उनका बेटा भी तो इन दंगे का शिकार नहीं बन गया है।
1021
अहमद अली अपने भाई फिरोज अहमद (35) की तस्वीर दिखाते हुए। अहमद अली के भाई चार दिन से गायब हैं। यह कारावल नगर के रहने वाले हैं। हिंसा के बाद भाई का कुछ पता नहीं चला तो उसकी तस्वीर लेकर जीटीबी अस्पताल पहुंच गए।
1121
गुलशन खातून अपने बेटे का शव लेने के लिए जीटीबी अस्पताल के शव गृह के बाहर बैठी हैं। रो-रोकर इनकी आंसू सूख चुके हैं।
1221
जीटीबी अस्पताल के बाहर फूट-फूटकर रोती महिला। दिल्ली हिंसा में इन्होंने भी अपने को खो दिया। अब उसका शव लेने के लिए अस्पताल पहुंची हैं।
1321
जीटीबी अस्पताल के बाहर खड़ी महिला रोते हुए फोन पर किसी से बात कर रही है। दिल्ली हिंसा में इन्होंने भी किसी अपने को खो दिया।
1421
जीटीबी अस्पताल के सामने रोती महिला। इन्होंने दिल्ली हिंसा में अपने को खो दिया।
1521
जीटीबी अस्पताल के बाहर रोते-बिलखते परिजन। तस्वीर 28 फरवरी की है।
1621
जीटीबी अस्पताल के शव गृह के सामने रोते-बिलखते परिजन। यह अपनों का शव लेने के लिए इंतजार में बैठे हैं।
1721
जीटीबी अस्पताल के पोस्टमॉर्टम रूम के बाहर रोते-बिलखते परिजन।
1821
तस्वीर 28 फरवरी की है। जीटीबी अस्पताल के सामने लोग रोते-बिलखते अपनों का शव लेने के इंतजार में खड़े हैं।
1921
जीटीबी अस्पताल की तस्वीर, पोस्टमॉर्टम के बाहर लोग अपनों की पहचान के लिए इंतजार में बैठे हैं।
2021
खजूरी खास में अपने जले हुए घर को देखती महिला। तस्वीर 28 फरवरी की है।
2121
दिल्ली हिंसा के बाद कारावल नगर में अपने जले हुए घर और दुकान को देखता युवक।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos