जम्मू-कश्मीर. 14 फरवरी, 2019...जब लोग 'प्यार और समर्पण' के प्रतीक वैलेंटाइन-डे को मनाने में लगे थे, जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे पर पुलवामा में आतंकियों ने नापाक हरकत कर दी थी। पुलवामा में CRPF की बसों पर किए गए आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। यहां से 2500 जवानों को लेकर 78 बसें निकल रही थीं। घटना करीब 3.30 बजे हुई थी। मार्च, 2020 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) की जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि पुलवामा अटैक के लिए जो बम बनाया गया था, उसके लिए केमिकल ई-कॉमर्स साइट अमेजन से मंगाया गया था। इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने श्रीनगर निवासी 19 वर्षीय वैज उल इस्लाम और पुलवामा जिले के हकीरपोरा इलाके के 32 वर्षीय मेाहम्मद अब्बास राथेर को पकड़ा था। पुलिस ने आतंकियों को शरण देने के आरोप में हकीरपोरा इलाके से एक ट्रक ड्राइवर और उसकी बेटी को भी पकड़ा था। इस्लाम ने कबूला था कि बम बनाने का केमिकल अमेजन से खरीदा था। बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने 350 किलो बारूद से भी SUV जवानों के काफिले से भिड़ा दी थी। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन के मुखिया मसूद अजहर को पुलवामा की साजिश रचने का गुनाहगार माना जाता है। मसूद अजहर के छोटे भाई मौलाना अब्दुल रऊफ असगर ने 5 फरवरी को कराची की एक रैली में भारत में बम धमाके की चेतावनी दी थी।