उत्तराखंडी टोपी में दिखे मोदी, टोपियों के जरिये विरासत, संस्कृति और बलिदान की कहानियां लोगों तक पहुंचाते हैं

नई दिल्ली. देश आज 73वां गणतंत्र दिवस(Republic day) मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब राष्ट्रीय राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (National War Memorial) पहुंचे, तो वे इस बार पगड़ी के बजाय उत्तराखंडी शैली की प्रतीक टोपी पहने नजर आए। प्रधानमंत्री मोदी का ड्रेसिंग सेंस हमेशा से सुर्खियों में रहा है। वे उनकी पहनावा जनता से सीधे कनेक्ट करता है। वे जिस राज्य में जाते हैं, वहां के पहनावे को अहमियत देते रहे हैं। चाहे चुनाव मिशन हो या सरकारी दौरा; मोदी ने हमेशा क्षेत्रीय पहनावे को प्रमोट किया है। देखें कुछ तस्वीरें..

Asianet News Hindi | Published : Jan 26, 2022 5:46 AM IST / Updated: Jan 26 2022, 11:39 AM IST
114
उत्तराखंडी टोपी में दिखे मोदी, टोपियों के जरिये विरासत, संस्कृति और बलिदान की कहानियां लोगों तक पहुंचाते हैं

गणतंत्र दिवस के मौके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष परिधान में नजर आए। उन्होंने ब्रह्मकमल वाली उत्तराखंडी टोपी पहन रखी थी। 

214

पिछले गणतंत्र दिवस-2021 को प्रधानमंत्री मोदी ने जामनगर की खास 'पगड़ी' पहनी थी। इस तरह की पहली 'पगड़ी' प्रधानमंत्री को गुजरात के जामनगर के शाही परिवार ने उपहार में दी थी।

314

यह तस्वीर 2019 के स्वतंत्रता दिवस की है। मोदी आमतौर पर इस तरह के समारोह में पगड़ी पहने दिखाई देते रहे हैं। वे विविधिताओं और रंग-बिरंगी पगड़ियां पहनते हैं।

414

यह तस्वीर दिसंबर, 2021 की है। वाराणसी में हुई एक जनसभा में मोदी एक खास टोपी पहने दिखे थे। इस टोपी का कनेक्शन पंडित मदनमोहन मालवीय से था।

514

यह तस्वीर 2018 की है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाली ढाका टोपी पहने दिखे थे। दरअसल, मोदी को असम के गोरखा सम्मेलन के प्रतिनिधियों द्वारा पारंपरिक इशारे के रूप में नेपाली ढाका टोपी (पारंपरिक नेपाली टोपी) की पेशकश की गई थी। ये लोग नई दिल्ली में 7 लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री के साथ असम में गोरखाओं की समस्याओं पर चर्चा करने पहुंचे थे।

614

यह तस्वीर जून, 2017 की है, जब हिमाचल प्रदेश में चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के दौरे पर आए थे। जनता के दिलों में अपनी छाप छोड़ने वे हिमाचल की परंपरागत टोपी में दिखे थे। पालमपुर में मोदी हिमाचल भाजपा की ब्रांड मानी जाने वाली मैरून टोपी में नजर आए थे।

714

यह तस्वीर मोदी की प्रधानमंत्री कार्यकाल से काफी पहले की है, जब वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से सक्रिय तौर पर जुड़े थे। संघ प्रचारक के रूप में अकसर उन्हें यह टोपी पहने देखा जाता था।

814

यह तस्वीर 19 सितंबर, 2019 की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नासिक में 'विजय संकल्प रैली' के दौरान यह टोपी पहनी थी। (Image: PTI)

914

अरुणाचल प्रदेश में एक चुनावी रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी राज्य की इस परंपरागत टोपी में दिखाई दिए थे। (Image: AP)

1014

पीएम नरेंद्र मोदी असम के मोरन शहर में एक चुनाव प्रचार रैली के दौरान पार्टी के सदस्यों द्वारा एक जपी" (असम की एक पारंपरिक टोपी) पहने दिखे थे।   (Image: Reuters)

1114

यह तस्वीर में प्रधानमंत्री अंडमान निकोबार में एक जनसभा को संबोधित करते समय ऐसी टोपी में दिखे थे। (Image: PIB/PTI)

1214

दक्षिण कोरिया की यात्रा के दौरान सियोल में सियोल राष्ट्रीय कब्रिस्तान में अगरबत्ती जलाते वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस टोपी में दिखे थे। (इमेज: एपी)

1314

महाराष्ट्र के सोलापुर में कुछ साल पहले एक जनसभा को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी इस अंदाज में दिखे थे। (इमेज: पीटीआई)

1414

कुछ साल पहले अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में विभिन्ना विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के अवसर पर सभा को संबोधित करते समय पीएम नरेंद्र मोदी इस टोपी में दिखे थे। (इमेज: PTI)

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos