नई दिल्ली. 1 फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी। सीतारमण इंदिरा गांधी के बाद ऐसी दूसरी महिला हैं, जिन्हें वित्त जैसा महत्वपूर्ण मंत्रालय दिया गया। हालांकि इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए यह पद संभाला था, इसलिए सीतारमण देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्तमंत्री हैं। ये देश की पहली पूर्णकालिक महिला रक्षा मंत्री भी रहीं। इससे पहले 1970 के दशक में इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए यह अहम मंत्रालय संभाला था। अब आपको बता दें कि इस बार बजट की प्रक्रिया में एक और नया अध्याय जुड़ गया। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब यूनियन बजट को मोबाइल ऐप पर देखा जा सकेगा। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार बजट कागज पर प्रिंट नहीं होगा।