कोलकाता/भुवनेश्वर. पश्चिम बंगाल के तट से बुधवार को चक्रवात अम्फान ( AMPHAN) टकरा चुका है। एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान ने कहा, लैंडफॉल का सिलसिला शुरू हो चुका है। चक्रवात आने से पहले ही तबाही का बंगाल और ओडिशा के कई इलाकों में तबाही का मंजर शुरू हो चुका है। एनडीआरएफ की टीमों ने राहत का काम शुरू कर दिया गया है। पश्चिम बंगाल में 5 लाख से अधिक लोगों को निकाला गया है और ओडिशा में 1,58,640 लोगों को कैंप में शिफ्ट किया गया। तस्वीरों में देखें अभी ही अम्फान ने कितना कहर बरपा दिया है...