सुशांत राजपूत मामले में ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रही टीम को बड़ी सफलता, ढ़ाई करोड़ की ड्रग्स बरामद

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स कनेक्शन केस की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एनसीबी ने बुधवार को मुंबई के अंधेरी इलाके में छापेमारी के बाद एक बड़े ड्रग्स पैडलर रीगल महाकाल को गिरफ्तार किया है। एनसीबी अधिकारियों को मौके से भारी मात्रा में ड्रग्स और कैश मिले हैं। एनसीबी से जुड़े सूत्रों ने मीडिया को बताया कि छापेमारी में 5 किलो मनाला क्रीम नाम की ड्रग्स मिली है। मनाला क्रीम ड्रग्स नशे के आदी वाले विदेशियों की पहली पसंद होती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 2.50 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 9, 2020 1:15 PM / Updated: Dec 09 2020, 01:18 PM IST
15
सुशांत राजपूत मामले में ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रही टीम को बड़ी सफलता, ढ़ाई करोड़ की ड्रग्स बरामद

एनसीबी अधिकारियों को मौके से 13 लाख रुपये भी मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक, पैडलर रीगल महाकाल अनुज केशवानी को ड्रग्स सप्लाई करता था और केशवानी ने रिया चक्रवर्ती को इसकी सप्लाई की थी।

25

दावा किया जा रहा है कि रीगल महाकाल कई दफा रिया चक्रवर्ती को डायरेक्ट सप्लाई भी कर चुका है। एनसीबी की टीम फिलहाल आजम खान नाम के ड्रग्स सप्लायर के घर छापेमारी कर रही है।

35

बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद एनसीबी लगातार अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है। हाल ही में एनसीबी टीम ने कॉमेडियन भारती सिंह औरउनके पति हर्ष लिंबाचिया के घर पर छापा मारा था। एनसीबी ने भारती सिंह के प्रोडक्शन हाउस पर भी छापा मारा।
 

45

एनसीबी ने दोनों जगह से 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया गया। भारती और हर्ष ने ने गांजे लेने की बात मानी थी, जिसके बाद भारती को गिरफ्तार कर लिया गया है और हर्ष से पूछताछ की गई थी। फिलहाल भारती जमानत पर बाहर हैं।

55

एनसीबी ने अभी तक ड्रग्स केस में कई बड़े खुलासे किए हैं। ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती जेल में भी रह चुके हैं, लेकिन फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। इस केस के सिलसिले में अर्जुन रामपाल, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, रकुलप्रीत और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण समेत बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों से पूछताछ हो चुकी है। अभी तक किसी बड़े कलाकार पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हुई है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos