मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स कनेक्शन केस की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एनसीबी ने बुधवार को मुंबई के अंधेरी इलाके में छापेमारी के बाद एक बड़े ड्रग्स पैडलर रीगल महाकाल को गिरफ्तार किया है। एनसीबी अधिकारियों को मौके से भारी मात्रा में ड्रग्स और कैश मिले हैं। एनसीबी से जुड़े सूत्रों ने मीडिया को बताया कि छापेमारी में 5 किलो मनाला क्रीम नाम की ड्रग्स मिली है। मनाला क्रीम ड्रग्स नशे के आदी वाले विदेशियों की पहली पसंद होती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 2.50 करोड़ रुपये बताई जा रही है।