सुशांत की बॉडी पीली पड़ गई थी
एंबुलेंस अटेंडेट ने कहा, उसने पहले भी सुसाइड वाली बॉडीज देखी है, लेकिन सुशांत की बॉडी पीली पड़ गई थी। अटेंडेंट ने दावा किया है कि सुशांत की बॉडी के पैर न केवल मुड़े हुए थे बल्कि उन पर निशान भी थे। अटेंडेंट ने यह भी दावा किया कि सुशांत के गले पर बने निशान पर भी सवाल उठाए हैं।