सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा था कि जब आरसी अस्पताल में पोस्टमार्टम चल रहा था, तब रिया वहां 45 मिनट के लिए लिव इन गर्ल थीं। उन्होंने ट्वीट कर पूछा, क्या जब पोस्टमार्टम चल रहा था, तब भी वह रूम के अंदर थीं और छेड़छाड़ कर रही थीं। उन्होंने आगे लिखा, रिया का उपनाम फेमी फेटल कर देना चाहिए। यानी मैन-ईटर या खलनायिका।