सुशांत सिंह की Whatsapp चैट ने ध्वस्त कर दी आत्महत्या की थ्योरी! मौत के बाद भी दोस्त कर रहा था बात

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई लगातार फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज और दीपेश सावंत से पूछताछ कर रही है। यह सभी लोग मौत के वक्त उस घर में मौजूद थे। रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने 9 जून और 14 जून से दो व्हाट्सएप चैट एक्सेस किए। इन चैट ने 14 जून की घटना पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इन चैट ने सुशांत के आत्महत्या की थ्योरी को मानों नकार दिया है।
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 31, 2020 11:41 AM IST / Updated: Sep 09 2020, 11:30 AM IST
17
सुशांत सिंह की Whatsapp चैट ने ध्वस्त कर दी आत्महत्या की थ्योरी! मौत के बाद भी दोस्त कर रहा था बात


दीपेश सावंत ने फ्लिपकार्ट डील को लेकर किया मैसेज
14 जून को दीपेश सावंत ने 10:51 बजे सुशांत के दोस्त को एक मैसेज भेजा, जिसमें कहा गया था, हाय सर, सुशांत ने मुझे आपसे संपर्क करने के लिए कहा है। 
 

27

यही है वह चैट, जिसने सीबीआई को चौंका दिया है। इस चैट की टाइमिंग पर सवाल उठ रहे हैं।

37

कुक नीरज और दीपेश में किसी एक का बयान गलत
यह चैट कुक नीरज के बयान को प्रभावित करती है। नीरज ने दावा किया था कि सुबह 10:30 बजे दीपेश सुशांत के बंद दरवाजे पर खड़े थे।
 

47


सुशांत की मौत के बाद आया जवाब
सुशांत के दोस्त ने 2:48 बजे फिर से पूछा, भई सेफ है ना ... प्लीज यस या नो में रिप्लाई। दोस्त ने 3:34 बजे दीपेश को फिर से मैसेज किया और कहा, भई हम बाहर हैं, मुझे बताएं कि आपको कोई मदद चाहिए।
 

57

9 जून को भी सुशांत से हुई थी बात
उसी शख्स ने 9 जून को सुशांत से व्हाट्सएप पर बातचीत की थी, जिसमें उसने सुशांत को लिखा था, भाई फ्लिपकार्ट आपसे संपर्क करने की कोशिश कर रहा है उन्हें किसका नम्बर दूं। सुशांत की ओर से रिप्लाई गया, दीपेश मेरे साथ है।
 

67

अब इस चैट के आधार पर सीबीआई दीपेश सावंत से पूछताछ कर रही है. यह जानने की कोशिश की जा रही है कि ये शख्स कौन है और सुशांत की मौत के बाद इस शख्स ने जो मैसेज दीपेश को किए उसका मतलब क्या है?
 

77
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos