इससे पहले, मध्य प्रदेश के सागर जिले में भी गुरुवार को एक 20 साल की युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आश्चर्य की बात ये है कि फांसी लगाने के कुछ घंटे पहले ही उसने कहा था कि वो भी सुशांत सिंह राजपूत की तरह ही फांसी लगा लेगी। पिछले दिनों भी एक ऐसा ही मामला यूपी के बरेली से आया था, जहां एक दसवीं क्लास की स्टूडेंट ने सुशांत सिंह की आत्महत्या की खबर को टीवी पर देखने के बाद खुद भी फांसी के फंदे से लटककर मौत को गले लगा लिया था। छात्र ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि सुशांत सिंह आत्महत्या कर सकते हैं तो वो क्यों नहीं।