चीन के विदेश मंत्रालय ने भी बुधवार को कहा कि दोनों देश बातचीत के जरिए अपने विवाद को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने भी संघर्ष में घायल या मरने वाले सैनिकों का कोई आंकड़ा नहीं दिया। पीएलए के नजदीकी सूत्र ने साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट से बातचीत में कहा कि बीजिंग हताहत हुए सैनिकों की संख्या को लेकर बेहद संवेदनशील है। चीन में कोई भी आंकड़ा जारी करने से पहले राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मंजूरी लेनी पड़ती है, जो खुद मिलिट्री को कमांड करते हैं।