दीपिका पादुकोण की बढ़ी मुश्किल, जिसमें लिखा था-'माल है क्या?' उस व्हाट्सअप ग्रुप की थीं एडमिन

मुंबई. ड्रग्स केस में रकुल प्रीत सिंह, श्रद्धा कपूर और दीपिका पादुकोण जैसे स्टार्स के नाम फंसे हैं। रकुल प्रीत से एनसीबी ने शुक्रवार को पूछताछ की और इस दौरान उन्होंने रिया के साथ ड्रग्स वाली चैट को कबूला और बताया कि उनके घर में रिया का ड्रग्स रखा हुआ था। इस विवाद में अब दीपिका पादुकोण को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, खबरों में कहा जा रहा है कि जिस ग्रुप में लिखा था कि 'माल है क्या' दीपिका ही उसकी एडमिन थीं।  

Asianet News Hindi | Published : Sep 25, 2020 10:16 AM IST

16
दीपिका पादुकोण की बढ़ी मुश्किल, जिसमें लिखा था-'माल है क्या?' उस व्हाट्सअप ग्रुप की थीं एडमिन

खबरों में कहा जा रहा है कि दीपिका पादुकोण उस व्हाट्सएप ग्रुप की एडमिन थीं, जिस पर ड्रग्स को लेकर मांग की जाती थी। खुद दीपिका ने साल 2017 में उस ग्रुप पर ही ड्रग्स की मांग की थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि उस ग्रुप पर जया शाह और करिश्मा भी मौजूद थीं। ऐसे में अब दीपिका की मुश्किलें और भी बढ़ती दिख रही है।

26

शनिवार को एनसीबी ने दीपिका पादुकोण को पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं, क्वान कंपनी की मैनेजर करिश्मा से तो शु्क्रवार को ही सवाल-जवाब हुए। इस बीच अब ये खबर आना कि दीपिका उस व्हाट्सएप ग्रुप की एडमिन थीं, जहां पर ड्रग्स पर चर्चा होती थी, ये कई तरह के सवाल पैदा करता है। 

36

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस ना सिर्फ इस विवाद में फंसती दिख रही हैं बल्कि उनका एक्टिव रोल भी सामने आ रहा है। ऐसे में अब एनसीबी भी इस पहलू पर दीपिका से कड़े सवाल पूछ सकती है।

46

वैसे, दीपिका पादुकोण से पहले शुक्रवार को ही पूछताछ होनी थी, लेकिन बाद में ये फैसला लिया गया कि उन्हें शनिवार को बुलाया जाएगा। शुक्रवार को सिर्फ रकुल प्रीत सिंह और करिश्मा से ही पूछताछ की जाएगी। रकुल से करीब 4 घंटे तक पूछताछ हुई। वहीं, करिश्मा से भी सवाल-जवाब का सिलसिला रहा। 
 

56

ऐसे में ना तो ये विवाद अभी ना थमने वाला है और ना ही बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रसेस पर एनसीबी का शिकंजा। बताया ये भी जा रहा है कि दीपिका से एनसीबी कई तरह के सवाल पूछने वाली है। 
 

66

दीपिका से सवाल पूछे जाने वाली एक लिस्ट को तैयार कर लिया गया है और उसी के आधार पर उनसे सवाल किए जाएंगे। दीपिका के अलावा सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से भी एनसीबी पूछताछ करने जा रही है। उन्हें भी 26 तारीख का समन दिया गया है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos