जिसने सुशांत को आखिरी बार दिया था ब्रेकफास्ट अब वो इस एक्ट्रेस के घर कर रहा काम, जानें मामले पर क्या बोला

Published : Oct 01, 2020, 02:56 PM IST

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में ड्रग्स का खुलासा होने के बाद रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें भयखला जेल में बंद कर रखा है। इसके साथ ही सुशांत केस में हर दिन कोई ना कोई खुलासा होता रहा है। अब नया खुलासा हो रहा है कि एक्टर के घर पर जिसने उन्हें आखिरी बार ब्रेकफास्ट दिया था वो किसी एक्ट्रेस के घर पर काम कर रहा है। जब उससे मीडिया ने बात करने की कोशिश की तो उसने कहा कि 'उसे छोड़ दिया जाए, उसके लिए ये मामला खत्म हो चुका है।'

PREV
15
जिसने सुशांत को आखिरी बार दिया था ब्रेकफास्ट अब वो इस एक्ट्रेस के घर कर रहा काम, जानें मामले पर क्या बोला

दरअसल, सुशांत की मौत वाले दिन उनके बांद्रा स्थित फ्लैट में 5 लोग मौजूद थे। एक्टर की मौत के बाद सभी लोग चर्चा में आ गए थे। उनके कुक नीरज से लेकर हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा तक, सभी सीबीआई की रडार पर हैं। हालांकि, इस बीच उनका हाउस स्टाफ सदस्य केशव मीडिया के सामने आने से बचता रहा। अब जानकारी के मुताबिक केशव सारा अली खान के घर पर काम कर रहा है।  
 

25

एक चैनल ने अपने स्टिंग ऑपरेशन में ये खुलासा किया है कि केशव, सारा अली खान के घर पर काम कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सारा के घर के गार्ड ने इस खबर की पुष्टि की है कि केशव सारा के यहां काम करता है। जब चैनल ने फोन पर केशव से बात करने की कोशिश की तो वह कहता है कि 'छोड़ दो मुझे अब। मेरे लिए मामला खत्म हो गया है।'

35

रिपोर्ट्स की मानें तो नीरज के चाचा ने बताया था कि केशव अब सारा अली खान के घर काम करता है। वो खाना भी बना लेता है तो जब सारा ने उसे बुलाया, वो चला गया। दो दिन पहले ही वो गोवा से मुंबई आया है। बता दें कि नीरज सुशांत सिंह राजपूत का कुक था। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि सीबीआई फिर से केशव और नीरज को पूछताछ के लिए बुला सकती है।

45

इससे पहले नीरज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 14 जून को केशव ने सुशांत से ब्रेकफास्ट के लिए पूछा था तो उन्होंने कहा कि नारियल पानी, ऑरेंज जूस और केला लेंगे। बाद में सुशांत ने नारियल पानी और जूस लिया और कहा कि केला बाद में खाएंगे। केशव ने ही आखिरी बार सुशांत से बात की थी।

55

ड्रग्स केस में सारा अली खान से 26 सितंबर को एनसीबी ने पूछताछ की थी। पूछताछ में सारा अली खान ने कहा कि सुशांत को उन्होंने ड्रग्स लेते हुए देखा था। उन्होंने एक्टर को उनके वैनिटी वैन में ड्रग्स लेते हुए देखा था। वहीं सारा खुद को लेकर कहती हैं कि वो केवल सिगरेट पीती थीं।

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories