ड्रग्स केस: पूछताछ में NCB के अफसरों ने क्यों जोड़ लिए दीपिका के सामने हाथ? जब्त किया फोन

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में ड्रग एंगल के खुलासे के बाद से रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद पूछताछ में रिया ने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह जैसे स्टार्स के नाम लिए थे। शनिवार को दीपिका पादुकोण से NCB की 5 सदस्यीय एसआईटी (SIT) टीम ने करीब साढ़े पांच घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान दीपिका सारा और रकुल का एनसीबी ने मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 27, 2020 5:06 AM IST
17
ड्रग्स केस: पूछताछ में NCB के अफसरों ने क्यों जोड़ लिए दीपिका के सामने हाथ? जब्त किया फोन

अब दीपिका पादुकोण को लेकर खबर आ रही है कि एनसीबी के अफसरों ने उनके सामने हाथ जोड़े। खबरों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान दीपिका पादुकोण तीन बार रो गई थीं। एक्ट्रेस की आंखों में आंसू आ गए थे।

27

खबरों में कहा जा रहा है कि जब एनसीबी दीपिका से सवाल-जवाब कर रही थी, तब दीपिका का तीन बार ब्रेक डाउन हुआ था। वो रोने लगी थीं। अब ये देख एनसीबी अफसरों ने उन्हें इमोशनल कार्ड ना खेलने की नसीहत दी थी। 

37

इतना ही नहीं अफसरों ने बकायदा हाथ जोड़कर दीपिका पादुकोण को रोने के बजाय सच बताने के लिए कहा था। एक्ट्रेस को बताया गया कि अगर वो सबकुछ सच बताएंगी, तो ये उनके लिए बेहतर रहेगा।

47

वहीं क्योंकि एनसीबी ने दीपिका पादुकोण का मोबाइल भी जब्त किया है, इसलिए अब एनसीबी की जांच भी उसी दिशा में आगे बढ़ेगी। बताया जा रहा है कि उनके फोन की जांच कर ये समझने की कोशिश होगी कि उनका किसी ड्रग पैडलर संग कोई कनेक्शन था या नहीं। वैसे पूछताछ के दौरान दीपिका ने जरूर ड्रग्स लेने से साफ इनकार कर दिया है। 

57

उन्होंने ड्रग सप्लाई वाली बात को भी सिरे से खारिज कर दिया है। ऐसे में अब उनके मोबाइल के जरिए कुछ सुराग निकालने की कवायद होगी। उसी आधार पर ये भी फैसला लिया जाएगा कि दीपिका के खिलाफ क्या कार्रवाई होनी है।

67

गौरतलब है कि साढ़े पांच घंटे चली पूछताछ में दीपिका से सुशांत सिंह राजपूत या फिर रिया से जुड़ा कोई भी सवाल नहीं पूछा गया है। एनसीबी का सारा फोकस दीपिका की करिश्मा संग उस चैट पर था, जिसमें वो ड्रग्स को लेकर बात कर रही थीं। 
 

77

वैसे उस चैट को लेकर दीपिका ने भी बड़ा कबूलनामा किया है। दीपिका ने माना है कि जिस चैट में ड्रग्स की बात हो रही है, वो भी उसका एक हिस्सा हैं। एनसीबी आगे की जांच की बात करें तो उनकी एसआईटी (SIT) टीम सोमवार को दिल्ली के लिए रवाना होगी और डायरेक्टर को हर पहलू से अपडेट करेगी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos