NCB के सामने रिया का खुलासा, सुशांत ने पहली बार सैफ की बेटी के साथ ली थी ड्रग्स की हेवी डोज

Published : Sep 21, 2020, 11:45 AM IST

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में ड्रग एंगल में गिरफ्तार एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने NCB के सामने खुलासा किया है कि सुशांत ने पहली बार ड्रग्स की हेवी डोज सैफ अली खान की बेटी सारा के साथ ली थी। गिराफ्तारी से पहले रिया नारकोट‍िक्स कंट्रोल ब्यूरो के साथ चली लंबी पूछताछ में सुशांत का घर छोड़ने की वजह के बारे में बताया था। उनके इस कबूलनामे में पता चला था कि आखिर उन्होंने 8 जून को एक्टर का घर क्यों छोड़ा था। आजतक ने दावा किया है कि एनसीबी और रिया के बीच हुई पूछताछ का एक्सक्लूसिव ट्रांसक्र‍िप्शन उसके हाथ लगा है। इसी में एक्ट्रेस के सुशांत से अलग होने की वजह का खुलासा किया गया है।  

PREV
15
NCB के सामने रिया का खुलासा, सुशांत ने पहली बार सैफ की बेटी के साथ ली थी ड्रग्स की हेवी डोज

आजतक की खबर के अनुसार, एनसीबी को हाल ही में दिए स्टेटमेंट में रिया चक्रवर्ती ने कहा कि 'सुशांत एक ड्रग एडिक्ट हो चुके थे और वो इससे निकल नहीं पा रहे थे। यह कहकर रिया ने 8 जून को सुशांत का घर छोड़ा था।' 

25

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि 'उस दौरान लॉकडाउन और सुशांत पर लगे मीटू के आरोप को ध्यान में रखते हुए रिया ने सोचा कि अगर वो सुशांत के साथ रहती हैं तो उनका कर‍ियर खराब हो जाएगा। इसल‍िए, उन्होंने सुशांत को छोड़ना बेहतर समझा।' 

35

खबर में रिया के हवाले से ये भी कहा जा रहा है कि 'फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के दौरान सुशांत फूट हिल और हिमालाय पर रहे तो वहां फ्री अवेलेबिलिटी के कारण वहां उन्होंने ड्रग्स लेना शुरू किया।' 

45

'पूरा सेट ही ड्रग्स ले रहा था, एक जरूरी बात ये की जो भी आदमी ड्रग्स लेता है खास कर कैनबिस उसे भूख बहुत लगती है, वो वेट गेन करना शुरू करता है।' 

55

रिया के हवाले से आगे कहा जा रहा है कि 'कोकेन से उल्टा वेट कम होता है और कैनबिस से वेट बढ़ता है।' उनका कहना था की 'दोनों ही सारा और दूसरा सुशांत वहां से अपना-अपना वेट गेन करके आए जबकि ऐसे जगह शूट था जहां वेट गेन करना मुश्किल था।'

Recommended Stories