1- राम मंदिर पर दिया था बड़ा बयान :
स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने 6 फरवरी 2021 को एक बयान दिया था। मीडिया से बातचीत के दौरान शंकराचार्य ने कहा था कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर नहीं बन रहा है। वहां आने वाले दिनों में विश्व हिंदू परिषद का कार्यालय बनेगा। मंदिर वो बनाते हैं, जो राम को मानते हैं। राम को आराध्य मानते हैं। राम को महापुरुष मानने वाले लोग मंदिर नहीं बनाते। इतना ही नहीं, उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के गठन पर भी सवाल उठाया था।