चुनाव से पहले भगवान की शरण में राहुल गांधी, बोले- तमिलनाडु के सीएम ने मोदी के सामने सरेंडर कर दिया

चेन्नई. कांग्रेस नेता राहुल गांदी तमिलनाडु दौरे पर हैं। यहां उन्होंने रविवार को तिरुनेलवेली के अरुलमिगु नेल्लईप्पर मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानी स्वामी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने पलानी स्वामी ने पीएम मोदी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। 
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 28, 2021 8:58 AM IST / Updated: Feb 28 2021, 02:37 PM IST
15
चुनाव से पहले भगवान की शरण में राहुल गांधी, बोले- तमिलनाडु के सीएम ने मोदी के सामने सरेंडर कर दिया

राहुल गांधी ने कहा, मैं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से बहुत निराश हूं क्योंकि नरेंद्र मोदी के खिलाफ खड़े होने और सवाल पूछने की बजाय उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पण की एक ही वजह है कि सीएम भ्रष्ट हैं और नरेंद्र मोदी के पास ईडी, CBI और दूसरे संस्थान हैं। 

25

इससे पहले राहुल गांधी ने तिरुनेलवेली के अरुलमिगु नेल्लईप्पर मंदिर में पूजा की। इस दौरान राहुल गांधी तमिलनाडु में पारंपरिक परिधान में नजर आए। उन्होंने साफा भी पहना। 

35

राहुल गांधी ने रविवार को तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में सेंट जेवियर्स कॉलेज पहुंचकर प्रोफेसरों से संवाद किया। इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, हम आज ऐसे शत्रु से लड़ रहे हैं, जो अपने विरोधियों को कुचलने में लगा हुआ है। लेकिन हम पहले भी ऐसी स्थिति से निपट चुके हैं। 

45

राहुल गांधी ने कहा, हमने अंग्रेजों को देश से भगाया, ये मोदी से काफी शक्तिशाली थे। ऐसे में हमने अंग्रेजों को वापस भेज दिया, तो हम नरेंद्र मोदी को भी नागपुर भेज देंगे।

55

राहुल गांधी ने कहा, समाज महिलाओं को सम्मान और उनका सशक्तिकरण किए बिना सफल नहीं हो सकता। शिक्षा सिर्फ अमीरों के लिए नहीं सभी के लिए होनी चाहिए। हम सत्ता में आएंगे तो गरीबों को छात्रवृत्ति देंगे और महिलाओं की शिक्षा तक पहुंच बढ़ाएंगे। (तिरुनेलवेली के अरुलमिगु नेल्लईप्पर मंदिर में राहुल गांधी।)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos