Target Killing: ट्रांसफर की बात सुन दुकानदार ने रजनी बाला से बोला था-आपके जाने के बाद मुझे भैया कौन कहेगा?

Published : Jun 01, 2022, 08:58 AM ISTUpdated : Jun 01, 2022, 09:03 AM IST

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार को आतंकवादियों ने एक हिंदू महिला शिक्षिका की गोली मारकर हत्या करने के बाद पीएम पैकेज के तहत कार्यरत कश्मीरी पंडितों ने कश्मीर से किसी सुरक्षित जगह पर शिफ्टिंग नहीं करने पर घाटी से बड़े पैमाने पर पलायन की चेतावनी दी। कश्मीरी पंडितों ने मंगलवार को प्रदर्शन करते हुए सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। बता दें कि कुलगाम जिले के गोपालपोरा इलाके में मंगलवार को आतंकवादियों ने एक प्रवासी कश्मीरी पंडित महिला टीचर रजनी बाला(Migrant Kashmiri Pandit teacher Rajni Bala shot dead) के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। रजनी बाला (36) जम्मू के सांबा जिले की रहने वाली थीं। वे कुलगाम के गोपालपोरा के एक सरकारी स्कूल में टीचर थीं। मई में एक गैर-मुस्लिम सरकारी कर्मचारी की यह दूसरी हत्या है, जबकि मई में कश्मीर में सातवीं टॉर्गेट किलिंग है। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, इस भीषण आतंकी अपराध(gruesome terror crime) में शामिल लोगों की जल्द ही पहचान कर उन्हें बेअसर कर दिया जाएगा।   

PREV
16
Target Killing: ट्रांसफर की बात सुन दुकानदार ने रजनी बाला से बोला था-आपके जाने के बाद मुझे भैया कौन कहेगा?

रजनी बाली रोज की तरह अपने पति राजकुमार के साथ स्कूल पहुंची थीं। राजकुमार उन्हें छोड़कर वहां से निकल गए। इसके बाद वे पैदल ही स्कूल की तरफ निकल पड़ीं। बस स्टॉप से उनका स्कूल अधिक दूर नहीं था। वहां एक दुकानदार से उन्होंने नमस्ते बोलकर कहा कि उन्हें आज ट्रांसफर का आदेश मिल जाएगा। इस पर दुकानदार ने मुस्कराते हुए कहा कि यह तो अच्छा हुआ, लेकिन जब आप यहां से चली जाओगी, तो मुझे भैया कौन कहेगा?

(रजनी बाला के सांबा स्थित घर पर उनकी बेटी और परिजनों से शोक संवेदना जताते लोग)

26

मंगलवार को कुलगाम में विभिन्न सार्वजनिक कार्यालयों के कर्मचारियों, व्यापारी संघों और नागरिक समाज के सदस्यों ने पीड़ित परिवारों के साथ एकजुटता दिखाते हुए एक कैंडललाइट मार्च निकाला। यह मार्च मुख्य बाजार कुलगाम से घंटा घर तक आयोजित किया गया था।

36

श्रीनगर हवाई अड्डे के पास स्कूल शिक्षक रजनी बाला की हत्या के विरोध में कश्मीरी पंडित समुदाय के लोगों के विरोध के दौरान सुरक्षाकर्मी पहरा देते रहे। 

46

धारा 370 हटाने को मान रहे दोषी
इस घटना की कड़ी निंदा हो रही है। लोकल पार्टी के नेता इसके लिए धारा 370 हटाने को जिम्मेदार मान रहे हैं। नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि बाला की हत्या जम्मू-कश्मीर में मौजूदा सुरक्षा स्थिति की एक बुरी तस्वीर दिखाती करती है। इस घटना से पता चलता है कि राज्य में कितनी शांति है। इससे पता चलता है कि हम कितने सुरक्षित हैं। उनके बेटे और नेकां के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने tweet करके कहा कि सरकार को लोगों की सुरक्षा के लिए बहुत कुछ करने की जरूरत है। यह बहुत दु:ख की बात है। 

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर में सामान्य स्थिति के केंद्र के दावों के बावजूद टार्गेट किलिंग बढ़ रही हैं। उन्होंने ट्वीट किया, "कश्मीर के हालात सामान्य होने के बारे में भारत सरकार के दावे फर्जी हैं। जेकेपीसीसी के मुख्य प्रवक्ता रविंदर शर्मा ने कहा कि सरकार निर्दोषों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रही है। विशेष रूप से अल्पसंख्यकों, प्रवासी और जम्मू के कर्मचारियों और बाहरी मजदूर सॉफ्ट टॉर्गेट हैं। पीपुल्स कांफ्रेंस के प्रमुख सज्जाद लोन ने कहा कि कायरता एक बार फिर बेशर्मी की गहराई तक गिर गई है। जम्मू कश्मीर 

इस बीच जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि कायर पाकिस्तानी आतंकवादियों ने एक निर्दोष हिंदू शिक्षक की हत्या कर दी है। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और इस हत्या का बदला लिया जाएगा।


 

56

रजनी बाला सहित कश्मीर पंडितों की हत्या के विरोध में अनंतनाग जिले के काजीगुंड में मंगलवार को पीएम पैकेज के तहत कार्यरत कश्मीरी पंडितों ने नारे लगाए और जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया। 

यह भी पढ़ें-Target Killing : कश्मीर घाटी में एक और कश्मीरी पंडित महिला टीचर की हत्या, आतंकवादियों ने सिर में मारी गोली

66

आतंकवादियों ने रजनी बाला के सिर में गोली मारी थी। वह पिछले 5 वर्षों से यहां टीचर थीं। वे दक्षिण कश्मीर के कुलगाम शहर में रहती थीं, जबकि गोपालपोरा के अंदरूनी इलाकों में पढ़ाने के लिए हर रोज यात्रा करती थी। स्कूल उनके घर से करीब 10 किमी दूर है। यहां हिंदू हमेशा निशाने पर हैं।

यह भी पढ़ें-क्या कश्मीर घाटी में फिर लौट रहा 90 वाला दौर, केवल मई में आतंकियों ने ले ली इन 3 लोगों की जान

Read more Photos on

Recommended Stories