Target Killing: राजौरी में फिर हमला, आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के सभास्थल पर ID ब्लास्ट

Published : Jan 02, 2023, 10:51 AM ISTUpdated : Jan 03, 2023, 07:34 AM IST

राजौरी(Rajouri). राजौरी आतंकी घटना में एक और सनसनीखेज मोड़ आ गया है। राजौरी में कश्मीरी पंडितों पर दूसरा हमला हुआ है। राजौरी के एक गांव में अल्पसंख्यक समुदाय पर संदिग्ध आतंकवादी हमले में मारे गए चार नागरिकों  के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों के सभास्थल पर एक ID ब्लास्ट हुआ है। इसमें भी कई लोग घायल हुए हैं। इसमें मासूम भाई-बहन भी मारे गए। उधर, सोमवार को कई हिंदू सहित कई संगठनों ने राजौरी बंद का ऐलान किया था।वहीं, पुलिस ने CRPF जवान की एके-47 राइफल छीनने वाले युवक को पकड़ लिया है। ADGP कश्मीर विजय कुमार ने कहा- "परिवार की सहायता से पुलिस इरफान बशीर गनी पुत्र सोबा गनी (25) निवासी पुलवामा को एक एके -47 राइफल के साथ वापस ले आई है। उसने इसे,रविवार को CRPF कर्मियों से छीन लिया था। इस मामले की जांच चल रही है। ADGP ने कहा कि गनी को पकड़वाने में उसके परिजनों ने सहयोग दिया, जिसकी भूमिका की सराहना करते हैं। देखें कुछ तस्वीरें

PREV
114
Target Killing: राजौरी में फिर हमला, आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के सभास्थल पर ID ब्लास्ट

राजौरी में दूसरे हमले के बाद लोगों का आक्रोशऔर बढ़ गया है। यह ब्लास्ट उसी जगह पर हुआ, जहां लोग रविवार को हुई हत्याओं का विरोध कर रहे थे। LG मनोज सिन्हा ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि हमले में शामिल दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

214

बता दें कि आतंकवादी कश्मीर में हिंदुओं और बाहरी लोगों को निशाना बना रहे हैं। राजौरी के अलावा अनंतनाग, पुंछ, पुलवामा में ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

314

हिंदुओं की हत्या के विरोध में सनातन धर्म सभा औरइ स्लामिक वेलफेयर आर्गेनाइजेशन ने 2 जनवरी को राजौरी बंद का ऐलान किया है। संगठन ने एक बयान में कहा, "राज्य और केंद्र सरकार द्वारा निर्दोष लोगों की रक्षा करने में विफलता और धंगरी राजौरी इस्लामिक वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन में निर्दोषों की हत्याओं ने सभी से अपील की है कि मारे गए लोगों के परिवारों के साथ एकजुटता दिखाते हुए आज बंद का पालन करें।"

414

ADGP मुकेश सिंह ने कहा कि पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। एक IED भी हटा दिया गया है। सर्च ऑपरेशन चल रहा है।

514

रविवार के हमले को लेकर लोगों ने कहा कि रविवार शाम आतंकवादियों ने लोगों को घरों से बाहर निकाला। वे लोगों का आधार कार्ड देख रहे थे। फिर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। पुलिस ने आशंका जताई है कि रविवार शाम फायरिंग के बाद ही आतंकवादियों ने किसी घर में IED छुपाकर रखा होगा।

614

 जम्मू-कश्मीर में मुख्यधारा के राजनीतिक दलों ने रविवार शाम राजौरी के एक गांव में अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ लोगों पर हुए संदिग्ध आतंकवादी हमले की निंदा की है।

714

जम्मू जोन के एडिशनल डायरेक्टर जनरल मुकेश सिंह ने कहा कि पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के साथ मिलकर हमले के पीछे दो हथियारबंद लोगों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है।

814

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रविंदर शर्मा ने कहा, "राजौरी में अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ पाकिस्तानी समर्थित आतंकवादियों द्वारा किए गए आतंकी हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं। यह उनके खिलाफ एक साजिश है।"

यह भी पढ़ें-राजौरी में कश्मीरी पंडितों की बस्ती पर आतंकी हमले से घाटी में आक्रोश के बीच धांगरी में ID ब्लास्ट

914

पुलिस ने बताया कि आतंकवादी सुबह 7 बजे के आसपास गांव में आए। पहले घर में घुसे और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद वे 50 मीटर की दूरी पर दूसरे घर में घुस गए और घर में रहने वालों पर अंधाधुंध गोलीबारी जारी रखी।

यह भी पढ़ें-दिल्ली हिट एंड रन Video: चश्मदीद ने बताई चौंकाने वाली सच्चाई, कैसे कार के पीछे फंसी लड़की घिसटती जा रही थी?

1014

राजौरी के धांगरी गांव में हुए आईडी ब्लास्ट में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाते सेना के जवान और स्थानीय लोग।

1114

राजौरी के धांगरी में हुए आईडी ब्लास्ट में घायल लोगों को पीठ पर लादकर और गोद में उठाकर अस्पताल पहुंचाया गया।

1214

राजौरी में रविवार को आतंकी हमले में मारे गए अल्पसंख्यकों के परिजनों ने लाश रखकर अपना विरोध जताया। इसे लेकर प्रदर्शन जारी हैं।

1314

राजौरी में आतंकी हमले में मारे गए अल्पसंख्यकों के परिजन। इस हमले की हर तरफ निंदा हो रही है। आतंकवादी टार्गेट किलिंग कर रहे हैं। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के डांगरी गांव में हुए आतंकवादी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने नागरिकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की। 

1414

राजौरी के धांगरी में आईडी ब्लास्ट के बाद मौक पर मौजूद लोगों को सुरक्षित निकालते सेना के जवान। इस हमले में कुछ लोग घायल हुए हैं।

ये बहुत दु:ख की बात है कि आतंकवाद अभी भी इस रियासत में चल रहा है। बेगुनाहों को मारा जा रहा है। पूरे देश में जिस तरह की नफरत फैलाई जा रही है, ये उसी का नतीजा है- जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, बडगाम, जम्मू-कश्मीर

Recommended Stories