एयर इंडिया फ्लाइट में पेशाब कांड पर टाटा ने तोड़ी चुप्पी, बताई वजह क्यों शंकर मिश्रा को बचाने का हुआ प्रयास

Air India PeeGate: एयर इंडिया की फ्लाइट में एक महिला पर पेशाब किए जाने के मामले में टाटा ग्रुप ने पहली बार अपना पक्ष रखा है। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कार्रवाई में तेजी न दिखाने की गलती को स्वीकार किया है। एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि शराब के नशे में यात्री द्वारा एक महिला पर पेशाब करने पर एयर इंडिया की प्रतिक्रिया तेज होनी चाहिए थी। एयर इंडिया ने कार्रवाई में समय लगाया और हम तेज कार्रवाई करने में असफल साबित हुए हैं। दरअसल, 26 नवंबर को न्यूयॉर्क-दिल्ली एयर इंडिया की उड़ान में आरोपी शंकर मिश्रा ने कथित तौर पर अपनी पैंट की जिप खोल दी और बिजनेस क्लास में एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया। बाद में उसने अपनी पत्नी और बच्चे की दुहाई देते हुए महिला से विनती की कि वह उसे पुलिस में रिपोर्ट न करे।
 

Dheerendra Gopal | Published : Jan 8, 2023 12:21 PM IST
16
एयर इंडिया फ्लाइट में पेशाब कांड पर टाटा ने तोड़ी चुप्पी, बताई वजह क्यों शंकर मिश्रा को बचाने का हुआ प्रयास

क्या कहा टाटा संस के चीफ ने?

एयर इंडिया की मदर कंपनी टाटा संस के चेयरमैन एन.चंद्रशेखरन ने कार्रवाई में ढिलाई बरतने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि एयर इंडिया की प्रतिक्रिया बहुत तेज होनी चाहिए थी। हम इस स्थिति को उस तरह से संबोधित करने में विफल रहे जिस तरह से यह होना चाहिए था। बयान जारी करते हुए उन्होंने कहा कि टाटा समूह और एयर इंडिया अपने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा और भलाई के लिए पूरे विश्वास के साथ खड़े हैं। टाटा संस के चेयरमैन ने यह भी कहा कि ऐसी घटनाओं को होने से रोकने के लिए वे हर स्तर पर रिव्यू करेंगे और ऐसा प्राविधान करेंगे जिससे फिर ऐसी घटना न हो।

26

क्या कार्रवाई की है एयर इंडिया ने शंकर मिश्रा पर?

एयर इंडिया ने पेशाब कांड पर इसी सप्ताह पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। एयरलाइन कंपनी का कहना है कि कंपनी किसी प्रकार का टकराव नहीं चाहती थी। महिला यात्री की कथित इच्छाओं का सम्मान करते हुए क्रू ने लैंडिंग के बाद पुलिस को सूचना नहीं दी। हालांकि, शंकर मिश्रा पर 30 दिनों का प्रतिबंध उड़ान भरने से लगा दिया गया है।

36

कोर्ट ने भेजा है 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में...

घटना के छह हफ्ते बाद शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने शंकर मिश्रा को गिरफ्तार किया था। दिल्ली की एक अदालत ने बाद में शंकर मिश्रा को यह कहते हुए 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया कि आगे की जांच के लिए पुलिस हिरासत की आवश्यकता नहीं है।
 

46

नौकरी से निकाला गया

वेल्स कार्गो एंड कंपनी ने अपने एम्प्लाई शंकर मिश्रा को नौकरी से निकाल दिया है। कंपनी ने एयर इंडिया केस में उनके व्यवहार को लेकर खेद जताते हुए ऐसे कर्मचारी से दूरी बनाते हुए उनको निकाले जाने की जानकारी दी है। कंपनी Wells Fargo ने अपने एम्प्लाई के व्यवहार को अनप्रोफेशनल बताया है। कंपनी ने लेटर जारी कर कहा कि हमारी कंपनी प्रोफेशन की सबसे उच्चतम स्टैंडर्ड को फॉलो करती है। हमारे एम्प्लाई भी अपने निजी व्यवहार में ऐसे प्रोफेशनल स्टैंडर्ड को मानते हैं लेकिन आश्चर्य है कि किसी ने ऐसी हरकत की है। ऐसे में हम तत्काल प्रभाव से आरोपी को कंपनी से निकालते हैं। हम जांच एजेंसियों की हर संभव सहायता करेंगे।
 

56

इस घटना पर एयरलाइन ने कोई एक्शन नहीं लिया। बुजुर्ग महिला ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन से शिकायत की, तब जाकर एयरलाइन के अफसर एक्टिव हुए और दिल्ली पुलिस में FIR कराई। 

66

क्या है एयर इंडिया के फ्लाइट में यूरिनेशन का केस?

26 नवम्बर 2022 को एयर इंडिया 102 पर एक पुरुष यात्री ने महिला को-पैसेंजर पर पेशाब कर दिया था। इस घटना पर एयरलाइन ने कोई एक्शन नहीं लिया। एयर इंडिया में दर्ज शिकायत के अनुसार आरोपी शंकर मिश्रा काफी नशे में था। वह नशे की हालत में महिला के सीट पर पहुंचा और पैंट की जीप खोली और पेशाब कर दिया। पीड़िता ने बताया कि वह इस कृत्य से सहम गई और उस अपराधी का चेहरा नहीं देखना चाहती थी। महिला ने दावा किया जब शिकायत के बाद वह उनके सामने लाया गया तो रोने लगा और माफी मांगना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें:

एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाला शंकर मिश्रा बेंगलुरु से गिरफ्तार, एक दिन पहले गई थी नौकरी

US की टॉप कंपनी में काम करने वाले शक्ल से स्मार्ट शंकर मिश्रा की गंदी हरकत पर दुनिया कर रही थू-थू

एयर इंडिया प्लाइट में बेशर्मी की हद पार करने वाले शंकर मिश्रा की अब गई नौकरी, कंपनी बोली- हम SHOCKED हैं...

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos