Air India PeeGate: एयर इंडिया की फ्लाइट में एक महिला पर पेशाब किए जाने के मामले में टाटा ग्रुप ने पहली बार अपना पक्ष रखा है। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कार्रवाई में तेजी न दिखाने की गलती को स्वीकार किया है। एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि शराब के नशे में यात्री द्वारा एक महिला पर पेशाब करने पर एयर इंडिया की प्रतिक्रिया तेज होनी चाहिए थी। एयर इंडिया ने कार्रवाई में समय लगाया और हम तेज कार्रवाई करने में असफल साबित हुए हैं। दरअसल, 26 नवंबर को न्यूयॉर्क-दिल्ली एयर इंडिया की उड़ान में आरोपी शंकर मिश्रा ने कथित तौर पर अपनी पैंट की जिप खोल दी और बिजनेस क्लास में एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया। बाद में उसने अपनी पत्नी और बच्चे की दुहाई देते हुए महिला से विनती की कि वह उसे पुलिस में रिपोर्ट न करे।