1 साल भी नहीं चली तेजप्रताप और ऐश्वर्या की शादी, वेडिंग एलबम में देखिए तकरार से पहले का प्यार
पटना. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रासद और राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेजप्रताप की शादी के मात्र 6 महीने बाद से ही उनकी पत्नी के बीच अनबन चल रही है। दोनों ने शादी के चंद महीनों बाद ही तलाक की बात छेड़ दी थी। अब बीते कुछ दिनों से तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय ससुराल वालों पर तरह-तरह के आरोप लगा रही हैं। इसी के मद्देनजर हम आपको भारतीय राजनीतिक परिवार की इस बड़ी शाही शादी के बारे में कुछ अनसुनी बातें बताने जा रहे हैं। तेजप्रताप और ऐशेवर्या की शादी में करीब 50 हजार मेहमान शामिल हुए थे, हम आपको तेजप्रताप और ऐश्वर्या राय का वेडिंग एलबम दिखा रहे हैं.......
Asianet News Hindi | Published : Dec 29, 2019 10:57 AM IST / Updated: Dec 29 2019, 07:55 PM IST
शादी के बाद तेजप्रताप ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, आज से तेरी सारी गलियां मेरी हो गईं। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी लेकिन क्या पता था कि ये जोड़ी कम समय में ही जुदा हो जाएगी।
तेजप्रताप के परिवार ने भी पत्नी ऐश्वर्या का सामान उनके घर भिजवा दिया है। पर तेजप्रताप की सासु मां चंद्रिका प्रसाद राय इसे स्वीकार नहीं कर रही हैं।
जिसके कारण सामान एक ट्रक में भरा है और घर के बाहर कई दिन से रखा है।
बात करें इस शाही शादी के खर्च की तो भव्य शादी में सजावट के लिये थाईलैंड से फूल मंगवाये गए थे।
तेजप्रताप-ऐश्वर्या की शादी 12 मई 2018 को हुई थी। तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय ने एक दूसरे को जयमाला पहनाने के बाद शादी में आए मेहमानों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया था।
पटना स्थित वेटनरी ग्राउंड में जयमाल की रस्म हुई, वहीं 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर शादी की रस्में निभाई गईं।
इस शादी में लगभग 50 करोड़ से ज्यादा का खर्च बताया गया था। ये शादी बिहार की सबसे खर्चीली शादियों में से एक है।
तेजप्रताप यादव की बारात में हाथी, घोड़े, ऊंट के अलावा सैकड़ों गाड़ियों का काफिला था।
उनके आवास से लेकर वेन्यू तक लोगों की पूरे रास्ते में लोगों की भीड़ देखने को मिली।
जयमाला की रस्म से पहले ऐश्वर्या राय के पिता ने तेजप्रताप का तिलक किया।
तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की शादी में राजनीति जगत की कई हस्तियां शरीक हुईं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस कपल को आशीर्वाद देने पहुंचे थे।
तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती और आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी हैं।
ऐश्वर्या ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन और एमिटी यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है।
ऐश्वर्या स्टाइलिश होने के साथ घूमने की भी काफी शौकीन है। वहीं तेज प्रताप को संगीत में काफी रुचि है।
शादी में शरीक होने के लिए लालू प्रसाद यादव तीन दिन की पेरॉल पर रिहा हुए थे। वह चारा घोटाले के मामले में दोषी पाए जाने पर जेल की सजा काट रहे हैं।
ऐश्वर्या ने शादी के बाद सास रावड़ी देवी पर प्रताड़ित करने, मारपीट और खाना न देने के आरोप लगाए हैं। ऐश्वर्या के मुताबिक, वह कई बार घर से निकाली गई हैं।
तेज प्रताप बिहार के पूर्व मंत्री हैं। तेज प्रताप को संगीत में काफी रुचि है। वह कभी बांसुरी बजाते तो कभी शंखनाद करते नजर आ जाते हैं। तेजप्रताप का भोले बाबा से प्रेम भी किसी से छुपा नहीं है।