1 साल भी नहीं चली तेजप्रताप और ऐश्वर्या की शादी, वेडिंग एलबम में देखिए तकरार से पहले का प्यार

पटना. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रासद और राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेजप्रताप की शादी के मात्र 6 महीने बाद से ही उनकी पत्नी के बीच अनबन चल रही है। दोनों ने शादी के चंद महीनों बाद ही तलाक की बात छेड़ दी थी। अब बीते कुछ दिनों से तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय ससुराल वालों पर तरह-तरह के आरोप लगा रही हैं। इसी के मद्देनजर हम आपको भारतीय राजनीतिक परिवार की इस बड़ी शाही शादी के बारे में कुछ अनसुनी बातें बताने जा रहे हैं। तेजप्रताप और ऐशेवर्या की शादी में करीब 50 हजार मेहमान शामिल हुए थे, हम आपको तेजप्रताप और ऐश्वर्या राय का वेडिंग एलबम दिखा रहे हैं.......

Asianet News Hindi | Published : Dec 29, 2019 10:57 AM IST / Updated: Dec 29 2019, 07:55 PM IST

118
1 साल भी नहीं चली तेजप्रताप और ऐश्वर्या की शादी, वेडिंग एलबम में देखिए तकरार से पहले का प्यार
शादी के बाद तेजप्रताप ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, आज से तेरी सारी गलियां मेरी हो गईं। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी लेकिन क्या पता था कि ये जोड़ी कम समय में ही जुदा हो जाएगी।
218
तेजप्रताप के परिवार ने भी पत्नी ऐश्वर्या का सामान उनके घर भिजवा दिया है। पर तेजप्रताप की सासु मां चंद्रिका प्रसाद राय इसे स्वीकार नहीं कर रही हैं।
318
जिसके कारण सामान एक ट्रक में भरा है और घर के बाहर कई दिन से रखा है।
418
बात करें इस शाही शादी के खर्च की तो भव्य शादी में सजावट के लिये थाईलैंड से फूल मंगवाये गए थे।
518
तेजप्रताप-ऐश्वर्या की शादी 12 मई 2018 को हुई थी। तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय ने एक दूसरे को जयमाला पहनाने के बाद शादी में आए मेहमानों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया था।
618
पटना स्थित वेटनरी ग्राउंड में जयमाल की रस्म हुई, वहीं 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर शादी की रस्में निभाई गईं।
718
इस शादी में लगभग 50 करोड़ से ज्यादा का खर्च बताया गया था। ये शादी बिहार की सबसे खर्चीली शादियों में से एक है।
818
तेजप्रताप यादव की बारात में हाथी, घोड़े, ऊंट के अलावा सैकड़ों गाड़ियों का काफिला था।
918
उनके आवास से लेकर वेन्यू तक लोगों की पूरे रास्ते में लोगों की भीड़ देखने को मिली।
1018
जयमाला की रस्म से पहले ऐश्वर्या राय के पिता ने तेजप्रताप का तिलक किया।
1118
तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की शादी में राजनीति जगत की कई हस्तियां शरीक हुईं।
1218
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस कपल को आशीर्वाद देने पहुंचे थे।
1318
तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती और आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी हैं।
1418
ऐश्वर्या ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन और एमिटी यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है।
1518
ऐश्वर्या स्टाइलिश होने के साथ घूमने की भी काफी शौकीन है। वहीं तेज प्रताप को संगीत में काफी रुचि है।
1618
शादी में शरीक होने के लिए लालू प्रसाद यादव तीन दिन की पेरॉल पर रिहा हुए थे। वह चारा घोटाले के मामले में दोषी पाए जाने पर जेल की सजा काट रहे हैं।
1718
ऐश्वर्या ने शादी के बाद सास रावड़ी देवी पर प्रताड़ित करने, मारपीट और खाना न देने के आरोप लगाए हैं। ऐश्वर्या के मुताबिक, वह कई बार घर से निकाली गई हैं।
1818
तेज प्रताप बिहार के पूर्व मंत्री हैं। तेज प्रताप को संगीत में काफी रुचि है। वह कभी बांसुरी बजाते तो कभी शंखनाद करते नजर आ जाते हैं। तेजप्रताप का भोले बाबा से प्रेम भी किसी से छुपा नहीं है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos