बता दें कि 72 घंटे के अंदर आतंकियों ने यह दूसरा हमला किया है। इससे पहले विदेशी राजनयिकों के जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन सोनवार में हमला हुआ था। इसमें एक ढाबे का कर्मचारी घायल हो गया था। इसी होटल से कुछ दूर विदेशी प्रतिनिधिमंडल ठहरा था।
(सुरक्षाबलों की गिरफ्त में संदिग्ध)