आतंकियों ने AK 47 से किया निहत्थे पुलिसवालों की 'पीठ' पर वार, देखें कुछ तस्वीरें

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर. धारा 370 हटने के बाद सुरक्षाबलों की तगड़ी घेराबंदी से बौखलाए आतंकवादी अब निहत्थे पुलिसवालों पर वार करने लगे हैं। शुक्रवार को श्रीनगर के भगत बरजुल्ला में मार्केट में निहत्थे खड़े दो पुलिसवालों पर एक आतंकी ने  AK 47 से ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। आतंकी ने फिरन(कश्मीरी लिबास) के नीचे राइफल छुपा रखी थी। उसने दुकान के बाहर खड़े पुलिसवालों को देखते ही गोलियां मारना शुरू कर दीं। गोलियों की आवाज सुनकर मार्केट में भगदड़ मच गई। घायल पुलिसवालों को फौरन हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। इस घटना का एक CCTV वीडियो भी सामने आया है। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन TRF ने ली है। गोली चलाने वाले आतंकी की पहचान कर ली गई है। इस मामले में सुरक्षबलों ने एक संदिग्ध को पकड़ा है। देखें कुछ तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : Feb 19, 2021 10:10 AM IST
18
आतंकियों ने AK 47 से किया निहत्थे पुलिसवालों की 'पीठ' पर वार, देखें कुछ तस्वीरें

आतंकी ने दुकान पर खड़े सेलेक्शन ग्रेड कॉन्स्टेबल मोहम्मद यूसुफ और कॉन्स्टेबल सुहैल अहमद पर गोलियां बरसाईं। फायरिंग के बाद आतंकी गलियों से होकर भाग निकला। सेना इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है। इस मामले में हमलावर आतंकी की पहचान हो गई है। उसकी नाम शाकिब मंजूर बताया जाता है। सुरक्षाबलों ने इस संबंध में एक संदिग्ध को पकड़ा है।

28

बता दें कि 72 घंटे के अंदर आतंकियों ने यह दूसरा हमला किया है। इससे पहले विदेशी राजनयिकों के जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन सोनवार में हमला हुआ था। इसमें एक ढाबे का कर्मचारी घायल हो गया था। इसी होटल से कुछ दूर विदेशी प्रतिनिधिमंडल ठहरा था।

(सुरक्षाबलों की गिरफ्त में संदिग्ध)

38

आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। आशंका है कि आतंकवादी किसी घर में छुपा हो सकता है।

48

आतंकी हमले में घायल पुलिसकर्मी को हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

58

घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें आतंकी हमले के बाद भागता दिखाई दे रहा है। इससे पहले वो हमला करता भी दिखाई दिया।

68

सीसीटीवी में आतंकी एके 47 से पुलिसवालों पर हमला करते दिखाई दे रहा है।

78

आतंकी हमले के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाते सुरक्षाबल के जवान।

88

सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई से आतंकी बौखला उठे हैं। पुलिस लगातार आतंकियों को ढेर कर रही है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos