श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर. धारा 370 हटने के बाद सुरक्षाबलों की तगड़ी घेराबंदी से बौखलाए आतंकवादी अब निहत्थे पुलिसवालों पर वार करने लगे हैं। शुक्रवार को श्रीनगर के भगत बरजुल्ला में मार्केट में निहत्थे खड़े दो पुलिसवालों पर एक आतंकी ने AK 47 से ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। आतंकी ने फिरन(कश्मीरी लिबास) के नीचे राइफल छुपा रखी थी। उसने दुकान के बाहर खड़े पुलिसवालों को देखते ही गोलियां मारना शुरू कर दीं। गोलियों की आवाज सुनकर मार्केट में भगदड़ मच गई। घायल पुलिसवालों को फौरन हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। इस घटना का एक CCTV वीडियो भी सामने आया है। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन TRF ने ली है। गोली चलाने वाले आतंकी की पहचान कर ली गई है। इस मामले में सुरक्षबलों ने एक संदिग्ध को पकड़ा है। देखें कुछ तस्वीरें...