चूंकि फिल्म सिटी बहुत बड़े क्षेत्र में फैली हुई है और इसे एक दिन में देख पाना मुश्किल है, इसलिए पर्यटकों के लिए स्पेशल आरामदायक हैरिटेज बसों का इंतजाम किया गया है। इसमें पर्यटकों को एक गाइड भी उपलब्ध होता है, जो तमाम जानकारियां देता है। वह फिल्मी सेट्स, विभिन्न फिल्मी लोकेशन्स, लाइव शोज, कई प्रकार के खेल, कई झूले, हाई एक्शन स्टंट और फिल्मों से जुड़ी कई रोमांचक जानकारियां, शोज आदि के बारे में बताता है।