हैदराबाद. रामोजी फिल्म सिटी 8 अक्टूबर से फिर खुल रही है। यहां फिर पारिवारिक मौज-मस्ती और छुट्टियों का आनंद लिया जा सकेगा। दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी कही जाने वाली और भारत के एक खूबसूरत व फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन में शुमार 'रामोजी फिल्म सिटी' में सिनेमा का जादू, मौज मस्ती के कई आकर्षण मौजूद हैं। यहां हर उम्र के पर्यटकों के लिए तमाम तरह के साधन' जिनमें सुंदर गार्डन, फाउंटेन्स, एक्टिविटीज, डांस शो, लाइव स्टंट शो आदि उपलब्ध हैं। बता दें कि कोरोना के चलते फिल्म सिटी बंद थी। इसके खुलने का जैसे पर्यटकों को इंतजार था। कोरोना संक्रमण के कारण लगाए गए लॉकडाउन के कारण फिल्म सिटी को भी कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था, लेकिन अब यह पर्यटकों के स्वागत के लिए पूरी तरह सज-धज कर तैयार है, वो भी कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए पूरे सुरक्षा इंतजामों के साथ।