Agni 5 Missile Testing: भारत ने हाल ही में अपने सबसे बड़े अस्त्र का परीक्षण किया। यह अस्त्र 'अग्नि-5' इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसकी रेंज 5 हजार किलोमीटर है। एटमी ताकत वाली इस मिसाइल की जद में चीन, पाकिस्तान के अलावा रूस, यूक्रेन, इंडोनेशिया और मैडागास्कर भी हैं। बता दें कि इस इस मिसाइल को डीआरडीओ (DRDO) और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) ने संयुक्त रूप से मिलकर तैयार किया है। 17.5 मीटर लंबी और 2 मीटर व्यास वाली इस मिसाइल की स्पीड आवाज से 24 गुना ज्यादा है। बता दें कि पिछले कुछ सालों में भारत ने अपनी रक्षा और सैन्य ताकत को काफी मजबूत किया है। आज के समय में भारत के पास एक से बढ़कर एक आधुनिक हथियार हैं, जो पलभर में दुश्मन को नाको चने चबवा सकते हैं। आइए जानते हैं भारतीय सेना के 10 सबसे खतरनाक हथियारों के बारे में।