नई दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 75वीं जयंती है। प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा- पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।