नई दिल्ली. चीन से चल रहे विवाद के बीच भारत सरकार ने 59 चाइनीज ऐप्स बैन कर दी हैं। इन ऐप्स में टिकटॉक (tiktok), लाइकी (likee) और यूसी ब्राउजर (uc browser) जैसे ऐप्स शामिल हैं। ये भारत में काफी चर्चित थे। करोड़ों भारतीय लोग इसका इस्तेमाल करते थे। सरकार के इस कदम को चीन को भारी नुकसान होगा, इसलिए इसे डिजिटल स्ट्राइक भी माना जा रहा है। आइए जानते हैं कि इन ऐप्स से चीन को कितना नुकसान होगा?