मिनिस्टर से कब और कैसे हुआ प्यार, फिर क्यों बालकनी से कूदी..मिस्ट्री बनी टिकटॉक स्टार की मौत

Published : Mar 01, 2021, 10:43 AM IST

पुणे, महाराष्ट्र. महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल लाने वाली टिकटॉक स्टार 22 साल की पूजा चव्हाण की मौत एक मिस्ट्री बनकर रह गई है। बता दें कि पूजा ने 7 फरवरी को पुणे में तीसरी मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया था। लेकिन यह मामला अभी उलझा है। क्योंकि इसे हादसा भी बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पूजा और शिवसेना के नेता और महाराष्ट्र सरकार में वन मंत्री संजय राठौड़ के बीच प्रेम संबंध थे, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो रही है। पूजा सुसाइड मामला उछलने के बाद संजय राठौड़ ने सीएम को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। वे इसे अपने खिलाफ गहरी साजिश बता रहे हैं। वहीं, पूजा के पिता लहू चव्हाण भी दु:खी हैं। वे कहते हैं कि मामले को उछालकर उनकी बदनाम बंद की जाए। आधे कपड़े तो पहले ही उतर गए अब पूरे कपड़े न उतारे जाएं। पढ़िए महाराष्ट्र की यह चौंकाने वाली कहानी...  

PREV
16
मिनिस्टर से कब और कैसे हुआ प्यार, फिर क्यों बालकनी से कूदी..मिस्ट्री बनी टिकटॉक स्टार की मौत

टिकटॉक स्टार पूजा चव्हाण की पुणे के हडपसर क्षेत्र स्थित एक इमारत में फ्लैट की बालकनी से गिरकर मौत हो गई थी। उनके वीडियो टिकटॉक, इंस्टाग्राम आदि पर काफी लोकप्रिय होते थे।

26

22 साल की पूजा चव्हाण मूलरूप से बीड जिले की रहने वाली थीं। वे अंग्रेजी सीखने भाई के साथ पुणे में रहती थीं। 

36

पूजा के पिता लहू चव्हाण की मानें,  तो पोल्ट्री फॉर्म खोलने पूजा ने 25-30 लाख रुपए का लोन लिया था। यह पोल्ट्री फॉर्म उसने अपने पिता के लिए ही खोला था। लेकिन लॉकडाउन के कारण धंधा बैठ गया। इसी कर्ज के चलते पूजा टेंशन में थी।

46

जब पोल्ट्री फॉर्म तक नुकसान हुआ, तो पूजा ने एक दिन पिता से कहा कि उसका मन बीड में नहीं लग रहा। इसके बाद वो पुणे चली गई। तब पिता ने उसे 25 हजार रुपए दिए थे। पुणे में पूजा ने स्पोकन इंग्लिश कोर्स ज्वाइन की थी।
 

56

पूजा के साथ फ्लैट में दो अन्य लड़के अरुण राठौड़ और विलास रहते थे। इसी फ्लैट से पूजा गिर गई थी। रात 2 बजे दोस्त ने पूजा के पिता को कॉल किया कि वो बालकनी से गिर गई है।

66

मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो पूजा चव्हाण और संजय राठौड़ के बीच प्रेम संबंध थे। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार पूजा चव्हाण को लगता था कि संजय राठौड़ उन्हें धोखा दे रहे हैं।

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories