ममता से लेकर क्रिकेटर मनोज तक..कौन कहां से लड़ेगा चुनाव, TMC के 291 उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने अपने 291 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि आज हम 291 उम्मीदवारों की सूची जारी कर रहे हैं। ममता नंदीग्राम से चुनाव लडेंगी। उन्होंने कहा कि मैं 9 मार्च को नंदीग्राम जा रही हूं और 10 मार्च को मैं हल्दिया में अपना नामांकन दाखिल करूंगी। बता दें कि TMC के 291 उम्मीदवारों में से 42 मुस्लिम उम्मीदवार, 50 महिला, 79 SC और 17 ST उम्मीदवार हैं। 3 सीटों पर सहयोगी पार्टी चुनाव लड़ेगी। इस बार TMC ने 27 विधायकों को टिकट नहीं दिया। ममता ने कहा कि 80 प्लस उम्र के लोगों को टिकट नहीं दिया गया।

Asianet News Hindi | Published : Mar 5, 2021 10:16 AM IST / Updated: Mar 05 2021, 04:28 PM IST
113
ममता से लेकर क्रिकेटर मनोज तक..कौन कहां से लड़ेगा चुनाव, TMC के 291 उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

क्रिकेट मनोज तिवारी को शिवपुर से टिकट मिला है। 

213

अभिनेत्री सायंतिका बैनर्जी को बांकुरा से टिकट।

313

भवानीपुर सीट से शोभनदेब चटर्जी चुनाव लड़ेंगे।

413

कंचन मलिक को उत्तरपाड़ा से टिकट दिया गया है।

513

भाजपा के शीर्ष सूत्रों ने पुष्टि की है कि बंगाल चुनावों में सबसे हाई-प्रोफाइल मुकाबला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके पूर्व विश्वासपात्र और अब नंदीग्राम सीट पर भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी के बीच होगा।

613

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के शुरुआती चरणों के लिए भाजपा ने भी उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार कर ली है।

713

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित समिति के अन्य सदस्यों ने दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में विचार-विमर्श किया। उम्मीदवारों की लिस्ट एक या दो दिन में जारी होने की उम्मीद है।

813

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 मार्च को बंगाल के कोलकाता में रैली करेंगे। उधर, ममता बनर्जी 7 मार्च को दार्जिलिंग और सिलिगुड़ी में LPG की बढ़ती कीमतों के विरोध में पदयात्रा निकालेंगी।

913

सूत्रों के अनुसार, तृणमूल के 10 विधायक और तीन सांसद ममता से नाराज चल रहे हैं। ये भाजपा के संपर्क में हैं। भाजपा इनका बैकग्राउंड निकलवा रही है।

1013

19 दिसंबर को अमित शाह की मौजूदगी में तृणमूल के पूर्व मंत्री और कद्दावर नेता शुभेंद्रु अधिकारी सहित 10 विधायक, एक सांसद और एक पूर्व सांसद भाजपा में शामिल हुए थे।

1113

बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी।

1213

पहले चरण में 294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।

1313
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos