कई बार आपने दुकानदारों को कहते सुना होगा कि उनके प्रोडक्ट पर आंख मूंदकर भरोसा किया जा सकता है। दुनिया में प्रोडक्ट की क्वालिटी को लेकर हमेशा दुविधा की स्थिति रही है। ब्रांड कंपनियां कस्टमर्स को श्योर करती हैं कि उनका प्रोडक्ट क्वालिटी के लिहाज से अच्छा है। आपने कई कंपनियों और उनके प्रोडक्ट पर ISO 9001 लिखा देखा होगा। यह क्वालिटी और सर्विस बताने वाला सर्टिफिकेट है। जिस कंपनी के पास यह सर्टिफिकेट होता है, उसका मतलब उसके प्रोडक्ट्स सेवाओं और क्वालिटी के लिहाज से अच्छे होते हैं। 23 फरवरी, 1947 को अधिकृत तौर पर ISO (International Organization for Standardization) की शुरुआत हुई थी। आज इसके 165 देश सदस्य हैं। इसमें भारत भी है। ISO सर्टिफिकेट पाने में रेलवे भी पीछे नहीं होता। आइए जानते हैं ISO की कहानी...