हादसे में मृतकों को तीन वर्गों में बांटा जाएगा
जिला स्तर पर इस बारे में विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। मृत लोगों को तीन कैटेगरी में बांटा जाएगा। पहला, वे जो बाढ़ से प्रभावित इलाकों में रहते थे, दूसरे वे जो उत्तराखंड के दूसरे जिलों में रहने वाले हैं, लेकिन घटना के वक्त वह बाढ़ वाली जगह पर मौजूद थे, तीसरी कैटेगरी उनकी होगी, जो दूसरे राज्यों के थे, लेकिन आपदा के वक्त यहां मौजूद थे और बाढ़ में बह गए।