नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान ने कई बार कश्मीर का मुद्दा उठाया और चीन की सहायता लेकर कई बैठकों में इस मुद्दे को उठाया, लेकिन इसका कोई निष्कर्ष नहीं निकला और उसे मुंह की खानी पड़ी। अब संयुक्त राष्ट्र महासभा में टर्की ने मंगलवार को फिर जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया। टर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोवान ने कहा कि 'कश्मीर अब भी एक ज्वलंत मुद्दा है। भारत ने इसे लेकर कड़ी आपत्ति जाहिर की है।