06 जून की 10 खास तस्वीरें: बारिश की आहट सुन घोंसला बुनने लगी बया, पोखर के पानी ने दिलाई गर्मी से राहत

नई दिल्ली। भीषण गर्मी ने इन दिनों लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में जहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्शियस के पार पहुंच रहा है। वहीं, शिमला जैसे पहाड़ी शहर में भी लोगों को पसीना आ रहा है। दिल्ली में गर्मी से राहत पाने के लिए कुत्ते तालाब में खेलते नजर आए। वहीं, बच्चों ने भी पानी में मस्ती कर गर्मी से राहत पाई। चिलचिलाती गर्मी के बीच बारिश की आहट सुन बया पक्षी ने घोंसला बुनना शुरू कर दिया है। देखें आज की 10 खास तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : Jun 6, 2022 12:56 PM IST / Updated: Jun 06 2022, 06:41 PM IST
110
06 जून की 10 खास तस्वीरें: बारिश की आहट सुन घोंसला बुनने लगी बया, पोखर के पानी ने दिलाई गर्मी से राहत

दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी पड़ रही है। उमस भरी गर्मी से इंसान का जानवर भी परेशान हैं। गर्मी से बेहाल इन कुत्तों ने तालाब के पानी में खेलकर राहत पाई।
 

210

दिल्ली में अभी भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। गर्मी से परेशान इन बच्चों ने तालाब में स्नान कर ठंडक पाई। 
 

310

चिलचिलाती गर्मी के बीच बारिश की आहट सुन बया पक्षी ने घोंसला बुनना शुरू कर दिया है। यह तस्वीर राजस्थान के अजमेर के बाहरी इलाके की है। 

410

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में ऑपरेशन ब्लू स्टार की 38वीं वर्षगांठ के अवसर पर खालिस्तान समर्थक नारे लगाए गए। भारतीय सेना द्वारा स्वर्ण मंदिर परिसर में छिपे आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए जून 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार चलाया गया था। 
 

510

तिरुवनंतपुरम में केरल के मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया। 
 

610

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्रालय के आइकॉनिक वीक सेलिब्रेशन के दौरान सिक्कों की एक विशेष श्रृंखला जारी किया। मंच पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद थीं।
 

710

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुए बस हादसे में मध्यप्रदेश के 26 लोगों की मौत हो गई। सीएम शिवराज सिंह चौहान अफसरों की टीम के साथ उत्तराखंड पहुंचे। वह उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ दुर्घटनास्थल पर गए और स्थिति का जायजा लिया।
 

810

शिवराज सिंह चौहान बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों से मिले। उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में आप स्वयं को अकेला न समझें। जो चले गए, हम उन्हें वापस नहीं ला सकते हैं, लेकिन आपके दुःख को तो बांट सकते है।  
 

910

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तर प्रदेश विधान मंडल की संयुक्त बैठक को संबोधित किया। वह रविवार देर शाम लखनऊ पहुंच गए थे। सोमवार को उनका काफिला विधानसभा भवन की ओर बढ़ा तो उसके साथ पुलिस के घुड़सवार जवान भी मौजूद थे।
 

1010

लखनऊ में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का भव्य स्वागत हुआ। राष्ट्रपति के स्वागत के लिए लखनऊ के हजरतगंज इलाके में लोक कलाकारों ने प्रस्तुति दी। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos