अहमदाबाद. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आगामी 24 फरवरी को दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं। जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इन सब के बीच खबर सामने आ रही है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सबसे पहले गुजरात जाएंगे। जिसमें वह 'केम छो ट्रंप' कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वहीं, ट्रंप राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम का भी दर्शन करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप साबरमती आश्रम के दर्शन करने वाले अमेरिका के पहले राष्ट्रपति बन जाएंगे। दर्शन के लिए गांधी आश्रम-साबरमती के तीन पावन स्थलों की जानकारी भेजी गई है- हृदय कुंज, मीना कुटीर और मगन निवास। ट्रम्प साल 2014 के बाद अहमदाबाद का दौरा करने वाले 5 वें राष्ट्राध्यक्ष बन जाएंगे। उनसे पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो यहां आ चुके हैं।
150 मिनट का दौरा, 25 हजार जवान तैनातः ट्रम्प का अहमदाबाद दौरा करीब 150 मिनट का होगा। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ट्रंप के सुरक्षा कवच में 65 एडिशनल पुलिस कमिश्नर, 200 इंस्पेक्टर, 800 सब-इंस्पेक्टर सहित 25 हजार जवान तैनात रहेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू जब अहमदाबाद के दौरे पर थे, उस दौरान इतनी बड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम देखने को नहीं मिला था।
28
केम छो ट्रम्प कार्यक्रम के दौरान सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा में 120 डोर फ्रेम, 240 मेटल डिटेक्टर से गुजरना होगा। स्टेडियम की पूरी सुरक्षा व्यवस्था की कमान अमेरिकी एजेंसियों के पास रहेगी।
38
सभी बड़ी इमारतों पर शॉर्प शूटर होंगेः अमेरिकी राष्ट्रपति के सुरक्षा दस्ते की स्पेशल टीम रविवार को अहमदाबाद पहुंचेगी। यह टीम विशेष सुरक्षा उपकरणों के साथ 19 फरवरी से सक्रिय हो जाएगी। एयरपोर्ट से साबरमती तक के रूट की सभी बड़ी इमारतों पर स्नाइपर्स तैनात रहेंगे। ट्रम्प के सुरक्षाकर्मियों के लिए मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू सहित उच्च सुरक्षा फीचर्स वाली 300 कारों का इंतजाम किया गया है।
48
रोड शो में शामिल होंगी पत्नी मिलेनियाः 24 फरवरी को राष्ट्रपति ट्रंप अहमदाबाद पहुंचेंगे। ट्रंप का विशेष विमान सुबह 11.55 बजे एयरफोर्स-1 अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका स्वागत करेंगे। जिसके बाद तय कार्यक्रम के अनुसार ट्रंप का रोड शो कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें बताया जा रहा कि राष्ट्रपति ट्रंप की पत्नी मिलेनिया भी रोड शो का हिस्सा होंगी। जिसके बाद मोटेरा स्टेडियम में आयोजित केम छो ट्रंप कार्यक्रम को पहले पीएम मोदी संबोधित करेंगे। जिसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप संबोधित करेंगे।
58
हर 100 मीटर पर एक सफाई कर्मीः ट्रंप के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा ही नहीं सफाई के भी खास इंतजाम किए गए हैं। 22 किमी के रोड-शो पर हर 100 मीटर के अंतराल पर सफाईकर्मियों की तैनाती की गई है। वहीं, मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक मोटेरा स्टेडियम में 30 बिस्तर का विशेष हॉस्पिटल तैयार किया गया है। इसमें डोनाल्ड ट्रंप, मिलेनिया और पीएम मोदी के ग्रुप के ब्लड सहित जरूरी इंतजाम हैं।
68
सड़कों के किनारे लगाए जाएंगे फूलः इस पूरे यात्रा मार्ग को सजाया जा रहा है। डिवाइडर को रंग रोगन किया जा रहा है इसके साथ ही सड़कों के दोनों तरफ फूल भी लगाए जाएंगे। बताया जा रहा है कि इस पर करीब 6 करोड़ रुपये तक का खर्च आएगा। रोड शो के दौरान कई जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किए जाने की तैयारी है। जिस पर 4 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान जताया जा रहा है।
78
चमकाया जा रहा शहर, स्वागत में न हो कोई कमीः सीएम विजय रुपाणी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत में पैसे की कोई कमी न आने पाए। सीएम के निर्देश के बाद अब अहमदाबाद नगर निगम और अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण सड़कों को दुरुस्त कर रहा है और पूरे शहर को चमका रहा है। इस पर करीब 100 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
88
कड़ी सुरक्षा में खर्च होंगे 15 करोड़ रुपएः अहमदाबाद नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि पूरे शहर के सड़कों की हालत सुधारने के लिए राज्य के बजट में 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था। अब इसी फंड में से पैसा मोटेरा स्टेडियम, एयरपोर्ट और साबरमती आश्रम के आसपास की सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है। इतना ही नहीं ट्रंप की सुरक्षा में 12 से 15 करोड़ रुपए खर्च होंगे। मोटेरा स्टेडियम में आयोजित होने वाले 'केम छो ट्रंप' कार्यक्रम में जुटने वाले 1 लाख से अधिक लोगों के ट्रांसपोर्ट और नाश्ते पर 7 से 10 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.