केरला. एक तरफ देश में सांप्रदायिक माहौल बिगड़ा हुआ। संशोधित नागरिकता कानून को लेकर देश के कई राज्यों में तनाव पनपा हुआ है। वहीं केरल से मोहब्बत की मिसाल पेश करती एक खबर सामने आई है। यहां एक हिंदू कपल ने मस्जिद में सात-फेरे लेकर एक-दूसरे को जन्मों का साथी मान लिया। इस शादी में गजब ही नजारा देखने को मिला, जहां हिंदू कपल मंस्जिद के मंडप के नीचे सात फेरे ले रहे हैं वहीं पुजारी मौलाना एक साथ भोजन भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस अनोखी शादी को देख लोग प्यार बरसा रहे हैं। सभी कपल के बधाई और आशीर्वाद देते नजर आए।
रविवार को अलापुझा जिले के कयामकुलम में चेरुवली मुस्लिम जमात ने मस्जिद में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी करवाई। इतना ही नहीं शादी में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के मेहमान उपस्थित रहे। दूल्हा-दुल्हन की शादी के लिए मस्जिद में सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गईं।
26
दुल्हन अंजू और दूल्हे सारथ ने मस्जिद परिसर के अंदर एक पुजारी द्वारा अनुष्ठान किया। समाज में एकता की मिसाल पेश करने के लिए यहां मस्जिद में मंडप तैयार किया गया था।
36
समारोह में शामिल होने वाले लगभग 1,000 लोगों के लिए एक शाकाहारी खाने की भी व्यवस्था की गई। यहां शादी में मुस्लिम और हिंदू समुदाय के लोग साथ खाना खाते नजर आए।
46
इस अनोखी शादी की कहानी तब सामने आई जब केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने युवा जोड़े को बधाई देने के लिए फेसबुक पर पोस्ट लिखा। उन्होंने जोड़े को आशीर्वाद देने के साथ जमात के सदस्यों द्वारा धार्मिक सद्भाव के ऐसे सुंदर उदाहरण को बनाए रखने की सराहना भी की।
56
सीएम ने अपने पोस्ट में बताया कि, दुल्हन अंजू की मां ने खराब आर्थिक स्थिति को लेकर बेटी की शादी के लिए मस्जिद समिति से मदद मांगी थी। समिति के सदस्यों ने बिना किसी हिचकिचाहट के परिवार की मदद करने पर सहमति जताई।
66
चेरुवली जमात समिति के सचिव नुजुमेदुएन अलुमुट्टिल ने पीटीआई भाषा को बताया कि समिति ने दुल्हन को सोने के दस आभूषण और 2 लाख रुपये कैश उपहार के तौर पर दिए। सोशल मीडिया पर हिंदू कपल की मस्जिद में हुई इस अनोखी शादी को लोगों का प्यार और सराहना मिल रही है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.