उन्होंने कहा, हमने RFI प्राप्त किया है उन्होंने कुछ व्यापक दिशा-निर्देश दिए हैं जिनके आधार पर हमने अपने विमान की क्षमताओं को बताया है। हमने उन्हें 6 महीने पहले रिक्वेस्ट फॉर इंफोर्मेशन भेज दी है। यूएस नेवी ने जो जानकारी मांगी थी, डीआरडीओ ने उसे हाल ही में भेज दी है।