अब अमेरिकी नेवी ने दिखाई इस स्वदेशी विमान में दिलचस्पी, भारत से खरीद सकता है ट्रेनी एयरक्राफ्ट

Published : Feb 08, 2021, 09:50 PM IST

नई दिल्ली. अमेरिकी नेवी ने हाल ही में भारतीय नौसेना के एलसीए एयरक्राफ्ट में दिलचस्पी दिखाई है। दरअसल, अमेरिका को ऐसे ट्रेनर विमानों की जरूरत है, जो डेक पर लैंडिंग करने में सक्षम हों। एलसीए में ऐसी क्षमता है। 11 जनवरी 2020 को एनसीए ने INS विक्रमादित्य पर सफल लैंडिंग की थी।

PREV
13
अब अमेरिकी नेवी ने दिखाई इस स्वदेशी विमान में दिलचस्पी, भारत से खरीद सकता है ट्रेनी एयरक्राफ्ट

अमेरिकी नेवी ने हाल ही HAL के भारतीय नौसेना के लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट में अपनी दिलचस्पी दिखाई है। अमेरिकी नेवी की नजर 43 ट्रेनी विमानों की खरीद पर है। 

23

एलसीए नेवी एमके 1 प्रोजेक्ट डायरेक्टर पी थंगावेल ने Asianet Newsable से बातचीत में बताया कि हमें नौसैनिक ट्रेनर पोत के लिए यूएस नेवी से जानकारी मांगी गई है, वह अपने पायलटों को कैरियर पर जाने से पहले ट्रेनिंग देने के लिए इन विमानों को चाहती है।

33

उन्होंने कहा, हमने RFI प्राप्त किया है उन्होंने कुछ व्यापक दिशा-निर्देश दिए हैं जिनके आधार पर हमने अपने विमान की क्षमताओं को बताया है। हमने उन्हें 6 महीने पहले रिक्वेस्ट फॉर इंफोर्मेशन भेज दी है। यूएस नेवी ने जो जानकारी मांगी थी, डीआरडीओ ने उसे हाल ही में भेज दी है। 

Recommended Stories