भारत पहुंची दुनिया की सबसे 'शक्तिशाली' कार, ट्रम्प के हर दौरे पर रहती है साथ; जानें खासियत
अहमदाबाद. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 24 फरवरी को सीधे अहमदाबाद पहुंचेंगे। यहां वे करीब 150 मिनट तक रहेंगे। यह अमेरिकी राष्ट्रपति का पहला भारत दौरा है। ऐसे में दोनों देश अपने अपने स्तर पर तैयारियों में जुटे हैं। इसी क्रम में रविवार को अमेरिकी वायुसेना का विमान हरक्यूलिस अहमदाबाद पहुंचा। इसमें ट्रम्प के दौरे के लिए जरूरी सभी उपकरण लाए गए। ट्र्रम्प के साथ इस दौरे पर उनकी पत्नी मेलानिया भी साथ आ रही हैं। माना जा रहा है कि दोनों ताजमहल का भी दीदार करने जा सकते हैं।
ट्रम्प के दौरे से पहले जैसे ही विमान हरक्यूलिस अहमदाबाद पहुंचा। सभी की नजरें इस पर टिक गईं। इस विमान के जरिए ट्रम्प के काफिले की कारें, स्पाई कैमरे, फायर सेफ्टी सिस्टम जैसे जरूरी उपकरण लाए गए।
इन सब में जो सबसे खास था वह थी रोड रनर कार। यह कार ट्रम्प के हर दौरे पर काफिले का हिस्सा रहती है। यह अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाती है।
बताया जा रहा है कि यह कार खास तौर पर बनाई जाती है। इसे बनाने में टैंक प्लेट का इस्तेमाल किया जाता है। यह कार मोबाइल कमांड एंड कंट्रोल व्हीकल के तौर पर काम करती है।
इस खास वाहन से ही अमेरिकी राष्ट्रपति के काफिले का कम्यूनिकेशन रक्षा मंत्रालय से बना रहता है। इस कार से ही ट्रम्प के दौरे पर वीडियो स्ट्रीमिंग होती है, यह उपग्रह के जरिए सीधे रक्षा मंत्रालय भेजी जाती है।
इस कार में डुप्लेक्स रेडियो, इंटरनेट जैसी सुविधाएं भी होती हैं। कार लगातार व्हाइट हाउस के संपर्क में बनी रहती है। इसलिए इस कार को हमेशा ट्रम्प के काफिले के साथ देखा जाता है।
इसके अलावा ट्रम्प का विशेष दस्ता भी अहमदाबाद पहुंच चुका है। इससे पहले अमेरिकी सीक्रेट एजेंसी के एजेंट सुरक्षा का जायजा ले चुके हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के दौरे के वक्त करीब 200 अमेरिकी सुरक्षाकर्मी भी मौजूद रहेंगे। ये सुरक्षाकर्मी भारतीय सुरक्षाबलों के संपर्क में रहेंगे।
ट्रम्प 24-25 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे हैं। उनके साथ उनकी पत्नी मेलानिया भी रहेंगी। ट्रम्प सीधे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां पीएम मोदी उनका स्वागत करेंगे। बताया जा रहा है कि यहां उनका करीब 150 मिनट का कार्यक्रम है।
ट्रम्प एयरपोर्ट से सीधे साबरमती आश्रम जाएंगे। यहां के बाद वे इंडिया रोड शो करते हुए मोटेरा स्टेडियम पहुंचेंगे। यहां पीएम मोदी और ट्रम्प 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे दिल्ली आएंगे।