मोदी USA Visit: हैरिस से मिलकर कहा-आपके कारनामे ने दुनिया को प्रेरणा दी, वैक्सीन-आतंकवाद के मुद्दे पर चर्चा

वाशिंगटन डीसी. Covid 19 के बाद अपनी तीन दिवसीय अमेरिकी यात्रा (USA visit) पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) उपराष्ट्रपति कमला हैरिस कमला हैरिस (Vice President Kamala Harris) से मिलकर काफी खुश नजर आए। दोनों ने आतंकवाद और कोरोना संकट जैसे अहम मुद्दों पर बातचीत की। मोदी ने हैरिस से मुलाकात के बाद tweet करके लिखा-उनके कारनामों ने पूरी दुनिया को प्रेरणा दी है। हमने कई विषयों पर बातचीत की, जो भारत और पाकिस्तान की दोस्ती को और मजबूत करेंगे। ये विषय साझा मूल्यों(shared values) और सांस्कृतिक संबंधों पर आधारित हैं। यह मुलाकात गुरुवार को हुई। यह पहली बार है, जब भारतीय मूल की उपराष्ट्रपति ने भारतीय प्रधानमंत्री से मुलाकात की है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 24, 2021 2:12 AM IST
15
मोदी USA Visit: हैरिस से मिलकर कहा-आपके कारनामे ने दुनिया को प्रेरणा दी, वैक्सीन-आतंकवाद के मुद्दे पर चर्चा

मीटिंग के दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने आतंकवाद का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने इसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया। हैरिस ने कहा कि पाकिस्तान की धरती पर कई आतंकी संगठन सक्रिय हैं। हैरिस ने पाकिस्तान को चेताया कि वो इन पर काबू करे, ताकि भारत और अमेरिकी की सुरक्षा पर कोई असर न पड़े।

25

मोदी ने हैरिस से मिलकर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि यहां मेरा स्वागत करने के लिए धन्यवाद। कुछ समय पहले बातचीत का मौका मिला था। तब भारत कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा था। इसमें अमेरिका ने सहायता के लिए जो हाथ बढ़ाया, उसके लिए भी धन्यवाद।

35

मोदी ने हैरिस को अमेरिका का उप राष्ट्रपति चुना जाना एक महत्वपूर्ण घटना बताया। मोदी ने हैरिस को भारत आने का न्यौता दिया। साथ ही कहा कि दुनिया की पुरानी डेमोक्रेसी के रूप में भारत और अमेरिका नेचुरल पार्टनर हैं। यह तालमेल और सहयोग निरंतर बढ़ता जा रहा है।

45

मोदी से मुलाकात के दौरान कमला हैरिस ने वैक्सीन एक्सपोर्ट के लिए भारत की सराहना की। हैरिस ने कहा कि भारत में रोज एक करोड़ से अधिक वैक्सीन दी जा रही हैं। मोदी और हैरिस की मुलाकात के दौरान हिंद और प्रशांत महासागर में फ्री ट्रेड और फ्री रूट को बढ़ावा देने पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा क्लाइमेट चेंज पर भी दोनों नेताओं ने अपनी राय रखी।

55

इससे पहले जब प्रधानमंत्री मोदी वाशिंगटन डीसी पहुंचे, तो वहां प्रवासी भारतीयों ने उनका जबर्दस्त स्वागत किया था। मोदी बुधवार को राजधानी दिल्ली से एयर फोर्स-1 बोईंग 777-337 ईआर विमान से अमेरिका के लिए रवाना हुए थे। इससे पहले मोदी 2019 में अमेरिका गए थे। अमेरिका पहुंचने पर मोदी का स्वागत अमेरिकी प्रशासन में डिप्टी सेक्रेटरी टीएच ब्रायन मेककेन सहित अन्य अधिकारियों ने किया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos