इससे पहले जब प्रधानमंत्री मोदी वाशिंगटन डीसी पहुंचे, तो वहां प्रवासी भारतीयों ने उनका जबर्दस्त स्वागत किया था। मोदी बुधवार को राजधानी दिल्ली से एयर फोर्स-1 बोईंग 777-337 ईआर विमान से अमेरिका के लिए रवाना हुए थे। इससे पहले मोदी 2019 में अमेरिका गए थे। अमेरिका पहुंचने पर मोदी का स्वागत अमेरिकी प्रशासन में डिप्टी सेक्रेटरी टीएच ब्रायन मेककेन सहित अन्य अधिकारियों ने किया।