PM Modi in Kashi : सजे घाट, जगमग हुआ कोना-कोना, शिव दीपोत्सव मना रही काशी..देखें तस्वीरें

वाराणसी :  काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन मौके पर काशी का नजारा बदला-बदला सा है। काशी का कोना-कोना जगमग है। शिव दीपोत्सव मनाया जा रहा है। शाम होते ही सभी घाट दीपों से जगमग हो गए। पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ भव्य गंगा आरती का नजारा देखा। इस दौरान प्रधानमंत्री भक्ति में लीन दिखे। चारों तरफ श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा। हर घाट लोगों से पटा दिखाई दिए। जिसे जहां जगह मिली वहीं से महादेव का नाम जपने लगा। हर कोई हर-हर महादेव का नारा लगा रहा था। तस्वीरों में देखिए दिव्य काशी के भव्य घाटों का नजारा..

Asianet News Hindi | Published : Dec 13, 2021 1:58 PM IST

17
PM Modi in Kashi : सजे घाट, जगमग हुआ कोना-कोना, शिव दीपोत्सव मना रही काशी..देखें तस्वीरें

मोदी आगमन पर काशी का नजारा दिवाली जैसा दिखाई दिया। काशी का कोना-कोना जगमग कर दिया गया। ऐसा लगा मानो देव दीपावली का दिन है। हर घाट दीपों से सुसज्जित दिखाई दिए।

27

अस्सी घाट पर एक बड़े चबूतरे को रंगोली से सजाया गया। यहां पर 'दिन विकासी और भव्य काशी' लिखा गया है। शाम होते ही हर कोई दीप जलाने में जुट गया। सभी गीत भी गाते सुनाई दिए।
 

37

मां गंगा की आरती 9 अर्चक और 21 देव कन्याओं ने उतारी। गंगा आरती में दशाश्वमेध घाट को भव्य रूप से फूल मालाओं से सजाया गया है। 11 हजार दीये दशाश्वमेध घाट पर जलाए गए। 
गंगा सेवा निधि द्वारा दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा की आरती आज बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ को समर्पित है। माता गंगा और भगवान शिव का सानिध्य श्रद्धालुओं को एक साथ देखने को मिला।

47

गंगा सेवा निधि द्वारा इस महा उत्सव को और भव्य बनाने के लिए दिन रात जुटा रहा। ऐसा कोई भी घाट नहीं था जो दीयों और लाइटिंग से जगमग न हो। काशी के घाट अर्धचंद्राकार रूप में सजाए गए।
 

57

कुछ घाटों पर लेजर लाइट शो भी आयोजित किया गया है। श्रद्धालु पीएम मोदी को अपने बीच पाकर काफी उत्साह में दिखाई दिए। लोग सेल्फी लेते भी दिखे। काशी का ऐसा भव्य नजारा शायद ही कभी-कभी देखने को मिलता है।

67

नारद घाट, क्षेमेश्वर घाट, केदारघाट, चौकी घाट, हनुमान घाट, शिवाला घाट, चेतसिंह घाट, भैदिनी घाट, जानकी घाट, पम्पाव घाट, तुलसी घाट, रीवा घाट, अस्सी घाट, नए अस्सी घाट सहित रविदास घाट को भी लोगों ने सजाया। पूरी काशी ही शिवमय हो गई है।

77

700 करोड़ की लागत से 33 महीने में तैयार हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण रेवती नक्षत्र में हुआ। इसके साथ ही अब यह आम लोगों के लिए भी खोल दिया जाएगा। इस सौगात से काशीवासी काफी खुश नजर आ रहे हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos