PM Modi in Kashi : दिव्य काशी का अद्भुत नजारा, मां गंगा के आंचल में उतरी आकाशगंगा, देखें अलौकिक तस्वीरें..

वाराणसी : सोमवार को काशी (kashi) की छटा अलौकिक दिखी। गंगा आरती का भव्य नजारा और दीयों से सजे घाट गवाही दे रहे थे शिव दीपोत्सव की। विश्वनाथ धाम के लोकार्पण अवसर पर शिव की नगरी को दिव्यता के साथ सजाया गया। गंगा घाटों पर झालरें, लाइट और दीये जलाए गए हैं, शहर में सड़कों और चौराहों को रोशन किया गया है। इससे पूरा शहर जगमगा रहा है। घाट पर आतिशबाजी का दृश्य ऐसा लग रहा था मानो मां गंगा के आंचल में आकाशगंगा उतर आया हो। पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इस नजारे को देख आनंदित हुए जा रहे थे और हर-हर महादेव के जयघोष से सभी अभिभूत हो गए। देखें भव्य काशी के विहंगम दृश्य की तस्वीरें..

Asianet News Hindi | Published : Dec 13, 2021 5:28 PM IST / Updated: Dec 13 2021, 10:59 PM IST
110
PM Modi in Kashi : दिव्य काशी का अद्भुत नजारा, मां गंगा के आंचल में उतरी आकाशगंगा, देखें अलौकिक तस्वीरें..

अस्सी घाट के गंगा पार शाम साढ़े 7 बजे आसमान में 7 मिनट की सतरंगी पटाखों की आतिशबाजी देख पीएम के साथ आए भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और घाट पर मौजूद श्रद्धालु भाव भिवोर हो उठे।

210

एक तरफ जहां नए अस्सी घाट पर शिव तांडव बज रहा था तो गंगा के उस पार एक के बाद एक आसमान में सतरंगी पटाखे फूटने शुरू हो गए थे। घाट पर मौजूद एक-एक श्रद्धालु इस अलौकिक दृश्य को अपने मोबाइल में कैद कर लिया।

310

इससे पहले गंगा सेवा निधि की ओर से दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ को समर्पित रही। दशाश्वमेध घाट को फूल मालाओं से भव्य रूप से सजाया गया था। घाट पर 11 हजार दीप जलाए गए।

410

क्रूज के पहुंचते ही पीएम का स्वागत हर-हर महादेव के जयघोष से हुआ। गंगा आरती 7 अर्चक द्वारा ही की जाती थी। मगर आज 9 अर्चक सहित रिद्धि-सिद्धि के रूप में 21 देव कन्याएं भव्य रूप से मां गंगा की आरती कीं।

510

कुछ घाटों पर लेजर शो भी हुए जिसमें बाबा के महत्व को बताया गया। स्सी घाट पर एक बड़े चबूतरे को रंगोली से सजाया गया। यहां पर 'दिन विकासी और भव्य काशी' लिखा गया है।
 

610

काशी के अर्द्धचंद्राकार घाटों पर दीपमाला सजाई गई है। इस पूरे नजारे को देखने के लिए पीएम मोदी ने अस्सी घाट तक जल विहार किया। गंगा आरती वाले घाट श्रद्धालुओं से पटा रहा।
 

710

पीएम मोदी समेत अन्य नेताओं ने हाथ जोड़कर मां गंगा को प्रणाम किया। फिर हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। मेहता घाट पर रूककर पीएम एकटक लेजर लाइट शो को निहारते रहे। 
 

810

प्रधानमंत्री के वाराणसी में होने पर लोगों ने उन्हें भरपूर समर्थन दिया है। गंगाघाट इस दौरान आकर्षक रोशनी में सराबोर तो थे ही, लोगों की मौजूदगी इस दिन को और खास बना रही थी।
 

910

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, काशी की गंगा आरती हमेशा अंतर्मन को नई ऊर्जा से भर देती है। आज काशी का बड़ा सपना पूरा होने के बाद दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुआ और मां गंगा को उनकी कृपा के लिए नमन किया। नमामि गंगे तव पाद पंकजम्।

1010

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी (varanasi) में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम के साथ एक तस्वीर भी खिंचवाई। सभी गंगा आरती की अलौकिक छटा को देख शिवभक्ति में लीन दिखाई दिए।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos