नई दिल्ली. उत्तराखंड के चमोली के तपोवन में ग्लेशियर टूटने की वजह से धौलीगंगा नदी में बाढ़ आ गई। इसके चलते आसपास के इलाकों में पानी भर गया। इस हादसे में सरकारी कंपनी NTPC के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे करीब 150 मजदूरों की जान जाने की आशंका है। हालांकि, आईटीबीपी ने तपोवन टनल में फंसे 16 लोगों को निकाला। खास बात ये है कि इन लोगों की जान मोबाइल सिग्नल के चलते बची।