तटरक्षक जहाज जगुआर में भीषण आग, VIDEO में देखें किस तरह जान बचानें समुद्र में कूदे क्रू-मेम्बर्स


नई दिल्ली. विशाखापट्टनम में सोमवार सुबहऑफशोर सपोर्ट नौका कोस्टल जगुआर में 11:30 बजे आग लग गई। जहाज में सवार ऑफशोर सपोर्ट वेसल कोस्टल जगुआर के 29 क्रू मेंबर ने पानी में कूद कर अपनी जान बचाई। अब तक इंडियन कोस्ट गार्ड ने 28 क्रू मेंबर को रेस्क्यू कर लिया है। लापता क्रू मेंबर की तलाश की जा रही है। फिलहाल आग लगने का सही कारण पता नहीं चल पाया है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 12, 2019 9:40 AM IST / Updated: Aug 12 2019, 03:19 PM IST

14
तटरक्षक जहाज जगुआर में भीषण आग,  VIDEO में देखें किस तरह जान बचानें समुद्र में कूदे क्रू-मेम्बर्स
घटना के समय जहाज पर चालक दल के 29 सदस्य मौजूद थे।
24
आग लगने के बाद मौके पर पहुंचे इंडियन कोस्ट गार्ड ने 28 क्रू मेंबर को रेस्क्यू कर लिया है।
34
जहाज में आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है।
44
जहाज का नाम ऑफशोर सपोर्ट नौका कोस्टल जगुआर है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos